Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Eng vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ब्रॉड या एंडरसन का कट सकता है पत्ता

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Tue, 31 Dec 2019 07:04 PM (IST)

    Eng vs SA इंग्लैंड के कोच ने संकेत दिए हैं कि दूसरे टेस्ट मैच से एंडरसन या फिर ब्रॉड दोनों में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। ...और पढ़ें

    Eng vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ब्रॉड या एंडरसन का कट सकता है पत्ता

    केपटाउन, आइएएनएस। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में स्पिनर की जगह बनाने के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड में से किसी एक को बाहर बैठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड अपने खिलाडि़यों की बीमारी से भी परेशान है। उसकी टीम के 10 खिलाड़ी बीमार पड़े हुए हैं। इस सूची में हाल ही में सलामी बल्लेबाज डॉम सिबले का नाम शामिल हुआ है। स्पिनर जैक लीच अब ठीक हो चुके हैं और कोच ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी को टीम कड़ा फैसला भी ले सकती है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने सभी तेज गेंदबाज खिलाए थे।

    सिल्वरवुड ने कहा कि एंडरसन और ब्रॉड के रूप में हमारे पास बहुत अनुभव है और हम अगर उसे हर मैच में न ले जाएं तो हमारी गलती होगी, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके युवा सामने आएं तो और अगर हमें स्पिनर के लिए जगह बनानी पड़ी तो हमें देखना होगा कि कौन सा तेज गेंदबाज पिच के मुताबिक ठीक रहेगा। अगर बड़ा फैसला लेने की जरूरत पड़ी तो हम पीछे नहीं हटेंगे। अगला मैच न्यूलैंड्स में होना है और यहां कि पिच स्पिनरों की मददगार मानी जाती है। कोच ने कहा कि हमें न्यूलैंडस में स्पिनर खिलाने के बारे में सोचना होगा।

    आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड की टीम को चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहली ही मैच में यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 107 रन से हरा दिया था। इस मैच में टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजी जेम्स एंडरसन ने दोनों पारियों में सिर्फ दो विकेट ही लिए थे। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड की बात करें तो उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 5 विकेट लिए थे। एंडरसन ने दोनों पारियों में एक-एक विकेट लिए जबकि ब्रॉड ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में एक विकेट लिए।