Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG Vs IND: इंग्लैंड दौरे से पहले भारत के प्रमुख खिलाड़ी 'ए' टीम की तरफ से खेलेंगे मैच, Karun Nair पर सभी की निगाहें

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 07:57 PM (IST)

    England Tour of India 2025 भारतीय क्रिकेट टीम को जून और जुलाई 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले भारत के कुछ प्रमुख खिलाड़ी इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ मैच खेलते हुए टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करते हुए नजर आ सकते हैं। भारत के कुछ खिलाड़ी ए स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं।

    Hero Image
    ENG Vs IND Test Series 2025 से पहले इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ मैच खेलेंगे भारत के कुछ खिलाड़ी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। England Tour of India 2025: भारतीय क्रिकेट टीम को जून और जुलाई 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाएगी।

    इस सीरीज से पहले भारत के कुछ प्रमुख खिलाड़ी इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ मैच खेलते हुए टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करते हुए नजर आ सकते हैं। भारत के कुछ खिलाड़ी 'ए' स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं और 4 मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG Vs IND Test Series 2025 से पहले इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ मैच खेलेंगे भारत के कुछ खिलाड़ी

    दरअसल, इंग्लैंड दौरे के लिए 45 दिन की जर्नी की शुरुआत भारतीय टीम 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के साथ करेगी। भारत 2007 के बाद से ‘ओल्ड ब्लाइटी' में पहली श्रृंखला जीतने की कोशिश करेगा।

    इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक बयान में कहा कि पहला चार दिनी मैच 30 मई से कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस के स्पिटफायर मैदान में आयोजित किया जाएगा। दूसरा मैच एक सप्ताह बाद छह जून से नॉर्थम्प्टन के काउंटी मैदान में शुरू होगा।

    यह भी पढ़ें: 'टेस्ट में भारतीय टीम अच्‍छी नहीं', Rohit Sharma को लेनी चाहिए जिम्मेदारी; पूर्व कप्‍तान का हिटमैन पर वार

    Karun Nair को भारतीय टीम में मिलेगी जगह

    इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया ए स्क्वॉड का एलान किया जाएगा, जिसमें करुण नायर का नाम होने की उम्मीदें काफी हैं। करुण ने घरेलू सीजन 2024-25 में बल्ले से तूफानी पारियां खेली। उन्होंने हर फॉर्मेट में इतने रन बनाए कि सचिन तेंदुलकर भी तारीफ करने को मजबूर हो गए थे। करुण ने रणजी ट्रॉफी में 863 रन बनाए थे और 9 मैचों में उन्होंने 4 शतक और 2 फिफ्टी ठोकी थी।

    इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि टीम की घोषणा करने के लिए काफी समय है, नॉकआउट से पहले या इन मैचों के ठीक बाद इसका एलान होगा और तब आपको स्पष्ट तस्वीर मिल जाएगी कि तब तक कौन से खिलाड़ी उपलब्ध हैं। उन्होंने ये भी कहा कि रोहित शर्मा के इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सीनियर टीम में कप्तानी करने की उम्मीद हैं। भले ही न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हो, लेकिन उन पर नजरें रहेगी।

    भारत की नजरें स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भी रहेगी, जो बैक इंजरी से रिकवर हो रहे हैं और बुमराह आईपीएल 2025 के पहले कुछ मैचों के लिए मुंबई इंडियंस के लिए उपलब्ध नहीं हैं।