Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashes 2023 video: Virat से भी खतरनाक Joe Root ने लपका कैच, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी रह गया हैरान

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 28 Jul 2023 08:02 PM (IST)

    इंग्लैंड के जो रूट ने शुक्रवार को पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के दूसरे दिन अच्छी फील्डिंग एक नमुना पेश किया। स्लिप पर खड़े रूट ने मार्नस लाबुशेन का एक ...और पढ़ें

    Hero Image
    मार्नस लाबुशेन का रूट ने पकड़ा शानदार कैच। फोटो- ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन जो रूट ने स्लिप पर गजब का कैच पकड़ा। उनके इस कैच से ऑस्ट्रेलिया के सेट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को पवेलियन लौटना पड़ा। मार्क वुड को यह सफलता मिली। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इंग्लैंड के जो रूट ने शुक्रवार को पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के दूसरे दिन अच्छी फील्डिंग एक नमुना पेश किया। स्लिप पर खड़े रूट ने मार्नस लाबुशेन का एक हाथ से गजब का कैच पकड़ा। हालांकि, ऐसा ही एक कैच विराट कोहली ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ सेकेंड स्लिप पर कैच पकड़ा था, लेकिन यह उससे थोड़ा सा मुश्किल था।

    रूट ने हवा में उछलते हुए पकड़ अद्भुत कैच

    गौरतलब हो कि 43वें ओवर में मार्क वुड ने लाबुशेन को ऑफ स्टंप पर गेंद की। गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर फर्स्ट स्लिप पर खड़े जो रूट के पास गई। रूट ने अपनी बाएं ओर हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। उनके इस प्रयास से मार्नस लाबुशेन रूट को खड़े देखते रह गए। वहीं, इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने रूट की शानदर फील्डिंग पर उन्हें बधाई दी।

    हैरी ब्रूक शतक से चूके

    बता दें कि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 283 रन बनाए। हैरी ब्रुक शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 85 रन की पारी खेली। इसके अलावा बेन डकेट ने 47 रन का योगदान दिया। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका। मिचेल स्टॉर्क ने चार विकेट चटकाए। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए थे।