Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया के पास रहेगी एशेज सीरीज की ट्रॉफी, बारिश ने तोड़ा इंग्लैंड के 8 साल का सपना
ENG vs AUS एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ हो गया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 214 रन लगा लिए ...और पढ़ें

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ENG vs AUS 4th test abandoned: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथ टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। एजबेस्टन में आखिरी दिन के खेल में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी को रिटेन कर लिया है।
बारिश ने इंग्लैंड के आठ वर्ष बाद एशेज सीरीज जीतने के अरमानों पर पानी फेर दिया। चौथे एशेज टेस्ट के आखिरी दिन रविवार को बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को ड्रॉ घोषित करना पड़ा, जिससे एशेज ट्राफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी।
That'll do! The Old Trafford Test is a draw meaning we retain the #Ashes! 🇦🇺 pic.twitter.com/MXXrnPHtNG
— Cricket Australia (@CricketAus) July 23, 2023
बारिश ने तोड़ा सपना
पहले दो मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में वापसी की थी और उसके पास मजबूत स्थिति में होने के बाद चौथा टेस्ट जीतने का भी अवसर था। अगर इंग्लैंड यह टेस्ट जीत जाता तो विजेता का निर्णय अगले सप्ताह से लंदन के द ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में होता, लेकिन वर्षा ने इंग्लैंड से यह अवसर छीन लिया।
ऑस्ट्रेलिया के पास रहेगी एशेज की ट्रॉफी
ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हैं। ऐसे में अगर पांचवां टेस्ट इंग्लैंड जीत भी जाता है, तब भी एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी क्योंकि सीरीज ड्रा रहने पर ट्रॉफी उसे पहले जीतने वाली टीम के पास ही रहती है। इंग्लैंड ने अंतिम बार एशेज ट्राफी 2015 में जीती थी।
In 2017 - Australia won the Ashes.
In 2019 - Australia retained the Ashes.
In 2021 - Australia won the Ashes.
In 2023 - Australia retained the Ashes.
The dominance of Australia in Ashes. pic.twitter.com/NxmfLIiVoT
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 23, 2023
ऐसा रहा चौथे टेस्ट मैच का हाल
चौथे टेस्ट में इंग्लिश टीम ने क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे, जिसके जवाब में जैक क्रावले और जानी बेयरस्टो की पारियों से इंग्लैंड ने पहली पारी में 592 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था और उसके पास 275 रन की बड़ी बढ़त थी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 214 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन शनिवार और रविवार को वर्षा ने मैच को पूरा नहीं होने दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।