Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया के पास रहेगी एशेज सीरीज की ट्रॉफी, बारिश ने तोड़ा इंग्लैंड के 8 साल का सपना

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 11:39 PM (IST)

    ENG vs AUS एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ हो गया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 214 रन लगा लिए ...और पढ़ें

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया ने रिटेन की एशेज सीरीज की ट्रॉफी। फोटो- ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ENG vs AUS 4th test abandoned: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथ टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। एजबेस्टन में आखिरी दिन के खेल में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी को रिटेन कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश ने इंग्लैंड के आठ वर्ष बाद एशेज सीरीज जीतने के अरमानों पर पानी फेर दिया। चौथे एशेज टेस्ट के आखिरी दिन रविवार को बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को ड्रॉ घोषित करना पड़ा, जिससे एशेज ट्राफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी।

     बारिश ने तोड़ा सपना

    पहले दो मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में वापसी की थी और उसके पास मजबूत स्थिति में होने के बाद चौथा टेस्ट जीतने का भी अवसर था। अगर इंग्लैंड यह टेस्ट जीत जाता तो विजेता का निर्णय अगले सप्ताह से लंदन के द ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में होता, लेकिन वर्षा ने इंग्लैंड से यह अवसर छीन लिया।

    ऑस्ट्रेलिया के पास रहेगी एशेज की ट्रॉफी

    ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हैं। ऐसे में अगर पांचवां टेस्ट इंग्लैंड जीत भी जाता है, तब भी एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी क्योंकि सीरीज ड्रा रहने पर ट्रॉफी उसे पहले जीतने वाली टीम के पास ही रहती है। इंग्लैंड ने अंतिम बार एशेज ट्राफी 2015 में जीती थी।

    ऐसा रहा चौथे टेस्ट मैच का हाल

    चौथे टेस्ट में इंग्लिश टीम ने क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे, जिसके जवाब में जैक क्रावले और जानी बेयरस्टो की पारियों से इंग्लैंड ने पहली पारी में 592 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था और उसके पास 275 रन की बड़ी बढ़त थी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 214 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन शनिवार और रविवार को वर्षा ने मैच को पूरा नहीं होने दिया।