Asia Cup IND vs PAK: भारत-A और पाकिस्तान-A के बीच आज होगी फाइनल की जंग, इंडिया ने ग्रुप मैच में दी है मात
भारत ए (IND vs PAK) की टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ए के विरुद्ध रविवार को होने वाले इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup Final 2023) क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में उतरेगी। भारतीय टीम इस मैच में इसलिए भी बढ़े मनोबल के साथ उतरेगी क्योंकि उसने लीग चरण में पाकिस्तान को हराया था। हालांकि पाकिस्तान टीम को भी कम नहीं आंकना चाहिए।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली भारत 'ए' (IND vs PAK) की टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान 'ए' के विरुद्ध रविवार को होने वाले इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup Final 2023) क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में उतरेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों में किसी को जीत का प्रबल दावेदार कहना मुश्किल होता है, लेकिन भारतीय टीम की फार्म को देखते हुए उसे इस मैच में जीत का दावेदार माना जा रहा है।
भारतीय टीम इस मैच में इसलिए भी बढ़े मनोबल के साथ उतरेगी क्योंकि, उसने लीग चरण में पाकिस्तान को हराया था। भारतीय खिलाड़ियों को हालांकि अति आत्मविश्वास से बचना होगा, जिसके कारण बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में एक समय टीम मुश्किल में दिख रही थी।
बांग्लादेश को सेमीफाइल में हराया
बांग्लादेश के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम 211 रन पर आउट हो गई थी। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई तथा 18वें ओवर तक उसका स्कोर एक विकेट पर 94 रन था। इसके बाद भारतीय स्पिनरों निशांत सिंधू और मानव सुतार ने शानदार गेंदबाजी करके बांग्लादेश को 160 रन पर आउट कर दिया।
The finals of the #ACCMensEmergingTeamsAsiaCup will have open seating for all to come and enjoy the last match of the tournament!
We would like to invite you all to be front and centre as India 'A' and Pakistan 'A' face off in a match for the history books! #ACC pic.twitter.com/7gFBqOPAhQ
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 22, 2023
पाकिस्तान को नहीं आंकना होगा कम
भारत के अधिकतर खिलाडि़यों ने अभी तक योगदान दिया है और वह पाकिस्तान के खिलाफ अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। भारतीय टीम को हालांकि पाकिस्तान को किसी भी तरह से कम करके नहीं आंकना चाहिए क्योंकि उसकी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मैच और पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का अनुभव है।
टीम में हैं ऑलराउडंर खिलाड़ी
ऑलराउंडर मोहम्मद वसीम, कप्तान मोहम्मद हारिस, सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और तेज गेंदबाज अरशद इकबाल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव है जबकि अमाद बट और ओमार युसूफ पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी योग्यता साबित कर चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।