Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup IND vs PAK: भारत-A और पाकिस्तान-A के बीच आज होगी फाइनल की जंग, इंडिया ने ग्रुप मैच में दी है मात

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 11:56 PM (IST)

    भारत ए (IND vs PAK) की टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ए के विरुद्ध रविवार को होने वाले इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup Final 2023) क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में उतरेगी। भारतीय टीम इस मैच में इसलिए भी बढ़े मनोबल के साथ उतरेगी क्योंकि उसने लीग चरण में पाकिस्तान को हराया था। हालांकि पाकिस्तान टीम को भी कम नहीं आंकना चाहिए।

    Hero Image
    भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली भारत 'ए' (IND vs PAK) की टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान 'ए' के विरुद्ध रविवार को होने वाले इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup Final 2023) क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में उतरेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों में किसी को जीत का प्रबल दावेदार कहना मुश्किल होता है, लेकिन भारतीय टीम की फार्म को देखते हुए उसे इस मैच में जीत का दावेदार माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम इस मैच में इसलिए भी बढ़े मनोबल के साथ उतरेगी क्योंकि, उसने लीग चरण में पाकिस्तान को हराया था। भारतीय खिलाड़ियों को हालांकि अति आत्मविश्वास से बचना होगा, जिसके कारण बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में एक समय टीम मुश्किल में दिख रही थी।

    बांग्लादेश को सेमीफाइल में हराया

    बांग्लादेश के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम 211 रन पर आउट हो गई थी। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई तथा 18वें ओवर तक उसका स्कोर एक विकेट पर 94 रन था। इसके बाद भारतीय स्पिनरों निशांत सिंधू और मानव सुतार ने शानदार गेंदबाजी करके बांग्लादेश को 160 रन पर आउट कर दिया।

    पाकिस्तान को नहीं आंकना होगा कम

    भारत के अधिकतर खिलाडि़यों ने अभी तक योगदान दिया है और वह पाकिस्तान के खिलाफ अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। भारतीय टीम को हालांकि पाकिस्तान को किसी भी तरह से कम करके नहीं आंकना चाहिए क्योंकि उसकी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मैच और पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का अनुभव है।

    टीम में हैं ऑलराउडंर खिलाड़ी

    ऑलराउंडर मोहम्मद वसीम, कप्तान मोहम्मद हारिस, सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और तेज गेंदबाज अरशद इकबाल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव है जबकि अमाद बट और ओमार युसूफ पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी योग्यता साबित कर चुके हैं।