Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND A vs BAN A : भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 51 रन से हराया, फाइनल में होगा पाकिस्तान के साथ मुकाबला

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 12:02 AM (IST)

    श्रीलंका में आयोजित इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत-ए (IND-A) ने बांग्लादेश-ए (BAN-A) को 51 रन से हराया दिया। इसके साथ ही भारत ने फाइनल में जगह बना ली। रविवार को भारत का फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला होगा। पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले सेमीफाइनल में 60 रन से हराया है। वहीं पाकिस्तान भारत के हाथों लीग मैच में हार चुका है।

    Hero Image
    भारत-ए ने बांग्लादेश-ए को हराया। पाकिस्तान से होगी फाइनल में भिड़ंत। फोटो- ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका में आयोजित इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत-ए (IND-A) ने बांग्लादेश-ए (BAN-A) को 51 रन से हराया दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान यश ढुल (66) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 211 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 34.2 ओवर मे 160 रन बनाकर ढेर हो गई। निशांत सिंधू ने 5 विकेट चटकाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश-ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिछले मैच के शतकवीर साई सुदर्शन 21 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने 34 रन बनाए। निकिन दास भी कुछ खास नहीं कर सके और 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान यश ढुल ने मोर्चा संभाला। यश ने 85 गेंद पर 66 रन की पारी खेल कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।

    निशांत सिंधू ने चटकाए पांच विकेट

    अंत में मानव सुथार ने 21 रन और आरएस हंगरगेकर ने 15 रन की तेज पारी खेली। महेदी हसन, तंज़ीम हसन साकिब और रकीबुल हसन को दो-दो विकेट मिले। रिपन मोंडोल, सैफ हसन और सौम्या सरकार को एक-एक विकेट मिला।

    पाकिस्तान से होगा फाइनल में मुकाबला

    लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने तेज शुरुआत की। मोहम्मद नईम (38) और तंज़ीद हसन (51) ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। जैसे ही गेंद की चमक फीकी पड़ने लगी, वैसे ही भारतीय स्पिनरों ने मैच में वापसी करा दी। बायें हाथ के स्पिनर सुथार और निशांत सिंधू की जादुई गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सके।