IND A vs BAN A : भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 51 रन से हराया, फाइनल में होगा पाकिस्तान के साथ मुकाबला
श्रीलंका में आयोजित इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत-ए (IND-A) ने बांग्लादेश-ए (BAN-A) को 51 रन से हराया दिया। इसके साथ ही भारत ने फाइनल में जगह बना ली। रविवार को भारत का फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला होगा। पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले सेमीफाइनल में 60 रन से हराया है। वहीं पाकिस्तान भारत के हाथों लीग मैच में हार चुका है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका में आयोजित इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत-ए (IND-A) ने बांग्लादेश-ए (BAN-A) को 51 रन से हराया दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान यश ढुल (66) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 211 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 34.2 ओवर मे 160 रन बनाकर ढेर हो गई। निशांत सिंधू ने 5 विकेट चटकाए।
बांग्लादेश-ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिछले मैच के शतकवीर साई सुदर्शन 21 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने 34 रन बनाए। निकिन दास भी कुछ खास नहीं कर सके और 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान यश ढुल ने मोर्चा संभाला। यश ने 85 गेंद पर 66 रन की पारी खेल कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
Leading from the front, the Yash Dhull way 👏
The India 'A' Captain received the Player of the Match award for his crucial 66 in the first innings 🙌
Scorecard - https://t.co/XnH1m6JqPM#ACCMensEmergingTeamsAsiaCup | #ACC pic.twitter.com/ZNi0ZjX4KN
— BCCI (@BCCI) July 21, 2023
निशांत सिंधू ने चटकाए पांच विकेट
अंत में मानव सुथार ने 21 रन और आरएस हंगरगेकर ने 15 रन की तेज पारी खेली। महेदी हसन, तंज़ीम हसन साकिब और रकीबुल हसन को दो-दो विकेट मिले। रिपन मोंडोल, सैफ हसन और सौम्या सरकार को एक-एक विकेट मिला।
पाकिस्तान से होगा फाइनल में मुकाबला
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने तेज शुरुआत की। मोहम्मद नईम (38) और तंज़ीद हसन (51) ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। जैसे ही गेंद की चमक फीकी पड़ने लगी, वैसे ही भारतीय स्पिनरों ने मैच में वापसी करा दी। बायें हाथ के स्पिनर सुथार और निशांत सिंधू की जादुई गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।