Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs BAN: श्रीलंका टीम से जुड़ेंगे दुनिथ वेल्लालगे, बांग्लादेश के खिलाफ खेल सकते हैं सुपर-4 का मुकाबला

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 11:09 PM (IST)

    श्रीलंका के स्पिन ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालगे शनिवार सुबह एशिया कप के लिए फिर से टीम से जुड़ेंगे। वह गुरुवार को अपने पिता सुरंगा वेल्लालागे के निधन के कारण घर लौटे थे। उनके साथ टीम मैनेजर महिंदा हालांगोडे भी हैं जिन्होंने गुरुवार रात वेल्लालगे के साथ घर तक गए थे। सुरंगा वेल्लालगे का 18 सितंबर को निधन हुआ था।

    Hero Image
    Dunith Wellalage श्रीलंका से टीम से जुड़ेंगे। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका के स्पिन ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालगे शनिवार सुबह एशिया कप के लिए फिर से टीम से जुड़ेंगे। वह गुरुवार को अपने पिता सुरंगा वेल्लालागे के निधन के कारण घर लौटे थे। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने बताया कि वह शनिवार शाम दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सुपर-4 मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके साथ टीम मैनेजर महिंदा हालांगोडे भी हैं, जिन्होंने गुरुवार रात वेल्लालगे के साथ घर तक गए थे। सुरंगा वेल्लालगे का 18 सितंबर को निधन हुआ था। उसी दिन उनके बेटे दुनिथ ने अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप बी का मैच खेला था। श्रीलंका ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खत्म होते ही वह घर के लिए रवाना हो गए।

    अफगानिस्तान के खिलाफ लिया एक विकेट

    श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच वेल्लालगे का केवल पांचवां T20I और इस टूर्नामेंट में पहला मैच था। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 49 रन देकर 1 विकेट चटकाया। वह बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। वेल्लालगे अब तक 31 वनडे खेल चुके हैं, जिसमें उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ 5/27 अगस्त 2024 में कोलंबो में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान आया था।

    श्रीलंका के सुपर-4 मुकाबले

    उन्होंने 2023 एशिया कप में भी भारत के खिलाफ पंजा लिया था। जब टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में हुआ था। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 17.90 की औसत से 10 विकेट लेकर संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद श्रीलंका के अगले दो सुपर-4 मैच 23 सितंबर को पाकिस्तान और 26 सितंबर को भारत से होंगे।

    यह भी पढ़ें- वेलालेगे के पिता के निधन की खबर सुनकर मोहम्मद नबी ने कहा 'सॉरी', आंखों में दिखा भारी दुख- देखें Video

    यह भी पढ़ें- SL vs AFG मैच के बीच स्टार क्रिकेटर के सिर से उठा पिता का साया, कोच जयसूर्या ने दी दर्दनाक खबर- VIDEO