Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Duleep Trophy Final Live Streaming: साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच दलीप ट्रॉफी का खिताबी मैच, फ्री में यूं देखें

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 04:48 PM (IST)

    Duleep Trophy 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और सेंट्रल जोन (South Zone vs Central Zone Final Live) के बीच 11 से 15 सितंबर तक बेंगलुरु में खेला जाएगा। सेंट्रल जोन की कप्तानी रजत पाटीदार और साउथ जोन की कमान मोहम्मद अजहरुद्दीन के पास है। साउथ जोन ने टीम में दो बदलाव किए हैं वहीं सेंट्रल जोन ने भी फाइनल से पहले टीम में चार बदलाव किए हैं।

    Hero Image
    Duleep Trophy Final Live Streaming: कहां देखें दलीप ट्रॉफी का फिनाले?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Duleep Trophy 2025 Final Live Streaming: दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच साउथ जोन और सेंट्रल जोन की टीमों के बीच कल यानी 11 सितंबर से 15 सितंबर के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु में खेला जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में रविचंद्रन स्मरण और दानिश मालेवार जैसे युवा खिलाड़ियों की नजरें शानदार प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स का ध्यान खींचने पर होगी। सेंट्रल जोन की कप्तानी रजत पाटीदार के पास है, जबकि साउथ जोन टीम की कमान मोहम्मद अजहरुद्दीन के पास है।

    Duleep Trophy 2025 Final मैच

    दरअसल, दलीप ट्रॉफी 2025 फाइनल मैच (Duleep Trophy Final 2025 Live Streaming) के लिए साउथ जोन ने दो बदलाव किए थे, जिसमें एंड्यू सिद्धार्थ और समारन रविचंद्रन को टीम में एन जगदीशन और देवदत्त पडिक्कल की जगह चुना गया।

    वहीं, सेंट्रल जोन (Central Zone vs South Zone Duleep Trophy Final 2025) ने भी दलीप ट्रॉफी फाइनल के लिए टीम में चार बदलाव किए। विदर्भ के तेज गेंदबाज नचिकेत भूटे और मध्य प्रदेश के कुमार कार्तिकेय सिंह को टीम में शामिल किया गया।

    भूटे विदर्भ टीम के अपने साथी यश ठाकुर की जगह लेंगे, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर कार्तिकेय को हर्ष दुबे की जगह चुना गया है। तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और राजस्थान के बाएं हाथ के स्पिनर अजय सिंह कुकना को खलील अहमद और मानव सुथार की जगह टीम में शामिल किया गया।

    बता दें कि दलीप ट्रॉफी के फाइनल में दोनों टीम अपने सेमीफाइनल मुकाबले ड्रॉ खेलकर पहली पारी की बढ़त के आधार पर पहुंची है।

    कब खेला जाएगा दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच?

    दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच 11 सितंबर से 15 सितंबर तक खेला जाएगा।

    कहां खेला जाएगा दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच?

    दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच सेंट्रल जोन और साउथ जोन बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु में खेला जाएगा।

    कितने बजे से खेला जाएगा दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच?

    दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।

    कहां देख सकते हैं दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच?

    दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप (Where to Watch Duleep Trophy Final Live) पर उपलब्ध रहेगी।

    Duleep Trophy Final के लिए दोनों टीमें-

    सेंट्रल जोन: रजत पाटीदार (कप्तान), आयुष पांडे, दानिश मालेवार, शुभम शर्मा, संचित देसाई, यश राठौड़, नचिकेत भुटे, कुमार कार्तिकेय सिंह, आदित्य ठाकरे, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), अजय सिंह कुकना, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), दीपक चाहर, कुलदीप सेन, सारांश जैन।

    साउथ जोन- मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई (उप-कप्तान), रविचंद्रन स्मरण, काले एम, शेख रशीद, तन्मय अग्रवाल, सलमान निज़ार, आंद्रे सिद्दार्थ, तनय त्यागराजन, गुरजापनीत सिंह, एमडी निधिश, वासुकी कौशिक, अंकित शर्मा, टी विजय, बासिल एनपी। स्टैंडबाय: मोहित रेडकर, स्नेहल कौतनकर, ईडन एप्पल टॉम, अजय रोहेरा, जी अनिकेत रेड्डी।

    Duleep Trophy 2024 में कौन रहा Winner?

    दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया ए टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-सी को 132 रन से हराकर खिताब जीता था। इस जीत में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का अहम हाथ रहा था। 

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy Final 2025: चार बदलाव के साथ फाइनल में उतरेगी सेंट्रल जोन, साउथ जोन से होगा सामना

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy Final: सेंट्रल और साउथ जोन के बीच होगा खिताबी मुकाबला, कब और कितने बजे से शुरू होगा मैच?