Duleep Trophy Final: सेंट्रल और साउथ जोन के बीच होगा खिताबी मुकाबला, कब और कितने बजे से शुरू होगा मैच?
दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में रविवार को वेस्ट जोन के खिलाफ सेंट्रल जोन ने मैच को ड्रॉ कराते हुए पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में साउथ जोन ने नॉर्थ जोन के खिलाफ पहली पारी में बढ़त के आधार पर बढ़त हासिल कर फाइनल में जगह बनाई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में रविवार को वेस्ट जोन के यशस्वी जायसवाल के शानदार अर्धशतक के बावजूद सेंट्रल जोन ने मैच को ड्रॉ कराते हुए पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में एन जगदीशन की अविजित 52 रनों की पारी की बदौलत साउथ जोन ने भी नॉर्थ के खिलाफ पहली पारी में 175 रनों की बढ़त हासिल कर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
अब सेंट्रल और साउथ जोन के बीच 11 सितंबर से खिताबी मुकाबला होगा। सेंट्रल और वेस्ट जोन के मैच में जायसवाल (64) ने अपनी 70 गेंदों की पारी में कुछ शानदार शॉट खेले, जिससे वेस्ट जोन अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 216 रन बनाने में सफल रहा। वेस्ट जोन को हालांकि, पहली पारी में 162 रन से पिछड़ना महंगा पड़ा और टीम खिताबी दौड़ से बाहर हो गयी।
फेल रहे श्रेयस अय्यर
इससे पहले सेंट्रल जोन ने सुबह के सत्र में आठ विकेट पर 556 रन से आगे खेलते हुए 600 रन पर अपनी पारी समाप्त की। इसमें सारंश जैन ने 63 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, भारत ए के कप्तान बनाए गए श्रेयस अय्यर ने इस मैच में लगातार दूसरी बार निराश किया और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए।
पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ भी दूसरी पारी में 16 रन बना सके। ट्री ब्रेक से ठीक पहले शार्दुल के आउट होने के बाद वेस्ट जोन के पास केवल 54 रन की बढ़त थी, लेकिन सेंट्रल जोन ने जीत के लिए पूरा जोर नहीं लगाया। वेस्ट जोन के स्पिनर हर्ष दुबे ने तीन विकेट लिए।
जगदीशन की दमदार पारी से फाइनल में साउथ
दूसरे सेमीफाइनल में खेल को तब समाप्त कर दिया गया, जब साउथ जोन का स्कोर एक विकेट पर 95 रन था। पहली पारी में 197 रन बनाने वाले साउथ जोन के जगदीशन ने दूसरी पारी में 69 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। तब दूसरे छोर पर देवदत्त पडिक्कल 16 रन बनाकर नाबाद थे।
साउथ जोन ने पहली पारी में 536 रन बनाए थे। जवाब में शुभम खजूरिया के शतक के बावजूत वेस्ट जोन की टीम 100.1 ओवर में 361 रन बनाकर आल आउट हो गई। इसके बाद मैच के ड्रॉ होने से पहले साउथ जोन ने 24.4 ओवरों में एक विकेट पर 95 रन और बनाए। साउथ के गेंदबाजों में गुरजपनीत सिंह ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। कौशिक और तनय त्यागराजन ने एक-एक विकेट लिया।
फाइल का होगा लाइव टेलीकास्ट
बता दें कि बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल का टेलीकास्ट कराने का एलान किया है। फाइनल मुकाबला 11 सितंबर से भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। वहीं, इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि जियो हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग और स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाए। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।