Duleep Trophy 2025 Live Streaming: दलीप ट्रॉफी कब से शुरू? कहां और कैसे देखें लाइव मैच
Duleep Trophy 2025 एशिया कप 2025 से पहले भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन (2025-26) की शुरुआत दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के साथ होगी जो 28 अगस्त से 15 सितंबर तक चलेगा। दलीप ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट का पहला मैच नोर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच क्वार्टर फाइनल होगा। ये क्वार्टर फाइनल मैच 28 अगस्त से 31 अगस्त तक बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सलेंस मैदान पर खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Duleep Trophy 2025: भारत का घरेलू क्रिकेट सीजन दलीप ट्रॉफी 2025-26 से शुरू होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 28 अगस्त से शुरू होगा और इसमें रोमांचक चार-दिवसीय मैच खेले जाएंगे।
इस बार कुल 6 टीमें खिताब के लिए मुकाबला करेंगी, जिसमें नॉर्थ जोन, साउथ जोन, वेस्ट जोन, ईस्ट जोन, सेंट्रल जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीमें शामिल हैं।
Duleep Trophy 2025 में कुल खेले जाएंगे 5 मैच
दरअसल, इस टूर्नामेंट (Duleep Trophy 2025) में कुल 5 मैच होंगे। 2 क्वार्टर फाइनल, 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मैच होगा। सभी मैच नॉकआउट होंगे, यानी हारने वाली टीम तुरंत बाहर हो जाएगी। बता दें कि पिछले बार (2023-24) साउथ जोन ने खिताब जीता था, उन्होंने फाइनल में वेस्ट जोन को 75 रनों से हराया था। इसी कारण इस बार साउथ जोन और वेस्ट जोन सीधे सेमीफाइनल से खेलेंगे।
नॉर्थ जोन और साउथ जोन के कप्तान शुभमन गिल और तिलक वर्मा क्रमश: हैं। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल ये टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं और उनकी गैरमौजूदगी में अंकित कुमार टीम की कमान संभालेंगे।
जबकि शार्दुल ठाकुर और अभिमन्यू ईश्वरन वेस्ट जोन और ईस्ट जोन की टीमों को क्रमश: लीड करेंगे। सेंट्रल जोन की टीम ध्रुव जुरैल, जबकि नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम जोनाथन रोंगसेन ली करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में जानते हैं दलीप ट्रॉफी के मैच कब, कहां खेले जाएंगे और फैंस कैसे इस टूर्नामेंट के मैच को लाइव देख सकते हैं।
Duleep Trophy के मैच का शेड्यूल
- क्वार्टर फाइनल 1: नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन- 28 अगस्त से 31 अगस्त तक, बेंगलुरु में
- क्वार्टर फाइनल 2: सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ-ईस्ट जोन- 28 अगस्त से 31 अगस्त तक, बेंगलुरु में
- सेमीफाइनल 1: साउथ जोन बनाम (QF-1 की विजेता टीम)-4 सितंबर से 7 सितंबर तक- बेंगलुरु में
- सेमीफाइनल 2: वेस्ट जोन बनाम (QF-2 की विजेता टीम)- 4 सितंबर से 7 सितंबर तक- बेंगलुरु
- फाइनल: दोनों सेमीफाइनल विजेताओं के बीचसेंट्रल जोन- बेंगलुरु में-11 सितंबर -15 सितंबर
Duleep Trophy 2025 Teams
सेंट्रल जोन- कप्तान: ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
प्रमुख खिलाड़ी: राजत पाटीदार, आर्यन जूयल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, खलील अहमद
ईस्ट जोन- कप्तान: अभिमन्यु ईश्वरन
प्रमुख खिलाड़ी: रियान पराग, कुमार कुशाग्र, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, आकाश दीप
नॉर्थ-ईस्ट जोन- कप्तान: रोंगसेन जोनाथन
प्रमुख खिलाड़ी: अंकुर मलिक, अर्यन बोरा, अर्जुन भटेवा (विकेटकीपर, अकाश चौधरी
नॉर्थ जोन- कप्तान: शुभमन गिल (बीमार होने पर उप-कप्तान अंकित कुमार संभाल सकते)
प्रमुख खिलाड़ी: यश धुल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कनैया वाधवान (विकेटकीपर)
साउथ जोन- कप्तान: तिलक वर्मा, उपकप्तान: मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर)
प्रमुख खिलाड़ी: देवदत्त पडिक्कल, एन जगदीशन (विकेटकीपर), आर साई किशोर, मोहम्मद निद्धीश
वेस्ट जोन- कप्तान: शार्दुल ठाकुर
प्रमुख खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, शreyas अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे
Duleep Trophy 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
दलीप ट्रॉफी 2025 के सभी मैच Jio Hotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव देखे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Shubman Gill Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी नहीं खेलेंगे शुभमन गिल, ब्लड टेस्ट के बाद फिजियो ने BCCI को रिपोर्ट भेजी
यह भी पढ़ें- Asia Cup के लिए Team India Selection से पहले बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ इंजर्ड; टेंशन में भारतीय खेमा!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।