Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Duleep Trophy 2025: शेड्यूल, स्‍क्‍वॉड से लेकर लाइव स्‍ट्रीमिंग तक; एक क्लिक में पाएं सारी जानकारी

    भारतीय घरेलू सीजन की 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी के साथ शुरुआत हो रही है। इस बार यह टूर्नामेंट जोनल फॉर्मेट में होगा। पिछले साल इसमें भारत ए बी सी और डी के रूप में चार टीमें थीं। इस बार इसमें छह टीमें टकराएंगी। सीसीआई और भारतीय टीम मैनेजमेंट घरेलू क्रिकेट पर जोर दे रहा है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:33 PM (IST)
    Hero Image
    दलीप ट्रॉफी 2024 में जीत के बाद ट्रॉफी के साथ मयंक। इमेज- एजेंसी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय घरेलू सीजन की 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी के साथ शुरुआत हो रही है। इस बार यह टूर्नामेंट जोनल फॉर्मेट में होगा। पिछले साल इसमें भारत ए, बी, सी और डी के रूप में चार टीमें थीं। इस बार इसमें छह टीमें टकराएंगी। सीसीआई और भारतीय टीम मैनेजमेंट घरेलू क्रिकेट पर जोर दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में खिलाड़ी सिलेक्‍टर्स को प्रभावित करने और भारत के घरेलू सीजन के लिए टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। इस बार टूर्नामेंट नॉकआउट फॉर्मेट में खेला जाएगा। फाइनल 11 सितंबर से शुरू होगा। वेस्‍ट जोन और साउथ जोन पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। पहला क्वार्टर फाइनल बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा।

    दलीप ट्रॉफी से जुड़ी खास बातें

    • शार्दुल ठाकुर वेस्‍ट जोन की कप्‍तानी करेंगे।
    • बुची बाबू के शानदार प्रदर्शन के बाद सरफराज खान अपनी दावेदारी मज़बूत करना चाहेंगे।
    • श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन और रुतुराज गायकवाड़ सिलेक्‍टर्स का ध्‍यान खींचना चाहेंगे।
    • मोहम्मद शमी पर सभी की नजरें होंगी क्योंकि वह घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
    • हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह जैसे युवा तेज गेंदबाज अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेंगे।

    दलीप ट्रॉफी की टीम

    नॉर्थ जोन

    शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत संधू, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन।

    स्टैंडबाय: शुभम अरोड़ा (विकेटकीपर), जसकरनवीर सिंह पॉल, रवि चौहान, आबिद मुश्ताक, निशंक बिड़ला, उमर नजीर, दिवेश शर्मा।

    साउथ जोन

    तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उप-कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, नारायण जगदीसन, त्रिपुराना विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैश्यक, निधिश एमडी, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर।

    स्टैंडबाय: मोहित रेडकर, आर स्मरण, अंकित शर्मा, एडेन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्दार्थ, शेख रशीद।

    वेस्‍ट जोन

    शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला।

    स्टैंडबाय: महेश पिठिया, शिवालिक शमा, मुकेश चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, चिंतन गाजा, उर्विल पटेल, मुशीर खान।

    ईस्‍ट जोन

    अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रियान पराग (उपकप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), आशीर्वाद स्वैन (विकेटकीपर), उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, मुख्तार हुसैन और मोहम्मद शमी।

    नॉर्थ ईस्‍ट जोन

    जोनाथन रोंगसेन (कप्तान), आकाश कुमार चौधरी, तेची डोरिया, युमनुम कर्नाजीत, सेडेझाली रूपेरो, आशीष थापा, हेम बहादुर छेत्री, जेहू एंडरसन, अर्पित सुभाष भटेवरा, फिरोजम जोतिन सिंह, पालजोर तमांग, अंकुर मलिक, बिश्वोरजीत सिंह कोंथौजम, आर्यन बोराह, लामाबम अजय सिंह।

    स्टैंडबाय: कामशा यांगफो, राजकुमार रेक्स सिंह, बॉबी जोथानसंगा, दिप्पू संगमा, पुखरुंबम प्रफुल्लोमणि सिंह, ली योंग लेप्चा, इमलीवती लेम्तुर।

    सेंट्रल जोन

    ध्रुव जुरेल (कप्तान/विकेटकीपर), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद।

    स्टैंडबाय: माधव कौशिक, यश ठाकुर, युवराज चौधरी, महिपाल लोमरोर, कुलदीप सेन, उपेंद्र यादव।

    दलीप ट्रॉफी का शेड्यूल

    क्वार्टर फाइनल (नॉर्थ जोन बनाम ईस्‍ट जोन और सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्‍ट जोन): 28-31 अगस्त

    सेमीफाइनल (साउथ जोन बनाम TBA और वेस्‍ट जोन बनाम TBA): 4-7 सितंबर

    फाइनल (TBA बनाम TBA): 11-15 सितंबर

    लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

    दलीप ट्रॉफी का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर उपलब्ध होगी।

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy 2025 Live Streaming: दलीप ट्रॉफी कब से शुरू? कहां और कैसे देखें लाइव मैच