Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दलीप ट्रॉफी के फाइनल में इस खिलाड़ी पर होंगी चयनकर्ताओं की नज़रें, कटेगा पंत का पत्ता!

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Wed, 04 Sep 2019 08:59 AM (IST)

    बेंगुलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज से दलीप ट्रॉफी का फाइनल खेला जाना है। इस फाइनल में एक विकेटकीपर बल्लेबाज चयनकर्ताओं की नज़रें पर होंगी।

    दलीप ट्रॉफी के फाइनल में इस खिलाड़ी पर होंगी चयनकर्ताओं की नज़रें, कटेगा पंत का पत्ता!

    बेंगलुरु, प्रेट्र। Duleep Trophy 2019: इंडिया ग्रीन और इंडिया रेड के बीच बुधवार से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले दलीप ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में लय में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजरें होंगी। माना जा रहा है कि यहीं से इशान किशन की किस्मत बदल सकती है और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल सकते हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डे-नाइट प्रारूप में गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले इस पांच दिवसीय मुकाबले में इशान किशन इंडिया रेड का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मुकाबले का सीधा प्रसारण भी होगा। झारखंड का 21 साल का यह खिलाड़ी हाल के दिनों में लय में हैं। उन्होंने भारत-ए के लिए खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन पर नजरें इसलिए भी होंगी क्योंकि आगमी व्यस्त सत्र को देखते हुए राष्ट्रीय चयनकर्ता रिषभ पंत के कार्यभार प्रबंधन को लेकर गंभीर हैं।

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तानी बल्लेबाज को 'बंदर' बनाने वाला ये भारतीय खिलाड़ी कभी नहीं लगा पाया शतक

    दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में टीम का हिस्सा रहे किशन को फाइनल मुकाबले के लिए इंडिया रेड टीम में शामिल किया गया है जिसकी कप्तानी गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल कर रहे हैं। भारतीय टीम से बाहर हुए करुण नायर इंडिया रेड की मध्य क्रम को मजबूत करेंगे। नायर ने टूर्नामेंट एक शतक के अलावा 90 से ज्यादा के दो स्कोर बनाकर फॉर्म में होने का संकेत दिया। राजस्थान के युवा बल्लेबाज महिपाल लोमरुर और हिमाचल के अंकित कलसी ने भी टूर्नामेंट में शतक लगाए हैं। पांचाल उम्मीद करेंगे कि उनके बल्लेबाज फाइनल में लय बरकरार रखें।

    जयदेव उनादकट, केरल के तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर और झारखंड के वरुण आरोन इस मुकाबले से राष्ट्रीय टीम के लिए दावा पेश करेंगे। इंडिया ग्रीन की कप्तानी विदर्भ के दो बार के रणजी चैंपियन कप्तान फैज फजल करेंगे। अक्षत रेड्डी लय में हैं, लेकिन टीम को दूसरे बल्लेबाजों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी। फाइनल के लिए बायें हाथ के स्पिनर मयंक मार्कंडेय को राहुल चाहर की जगह टीम में शामिल किया गया है। अंकित राजपूत, तनवीर उल हक और ऑफ स्पिनर अक्षय वाखरे पर इंडिया रेड की मजबूत बल्लेबाजी को रोकने की जिम्मेदारी होगी।

    टीमें इस प्रकार हैं

    इंडिया रेड : प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, महिपाल लोमरुर, करुण नायर, अक्षय वखारे, वरुण आरोन, आदित्य सरवटे, हरप्रीत सिंह भाटिया, आवेश खान, अंकित कलसी, संदीप वॉरियर, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेट कीपर)।

    इंडिया ब्लू : फैज फजल (कप्तान), अक्षत रेड्डी, धु्रव शौरी, सिद्धेश लाड, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, तनवीर उल हक, मिलिंद कुमार, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), राजेश मोहंती, मयंक मार्कंडेय, जयंत यादव।

    comedy show banner
    comedy show banner