राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया का साथ छोड़ा और अपने गृहनगर बेंगलुरु लौट गए, जानें आखिर क्या है पूरा मामला
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को टीम के साथ अपना 50वां जन्मदिन मनाया था। पूर्व भारतीय कप्तान ने टीम इंडिया के लिए 164 टेस्ट 344 वनडे और एक टी20 मैच खेला है। द्रविड़ ने मार्च 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।
नई दिल्ली, एएनआई। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ स्वास्थ्य कारणों से तीसरे वनडे मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं हो सकते। उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ जुड़ सकते हैं। राहुल द्रविड़ अपने होम टाउन बैंगलोर चले गए हैं। ऐसे में एनसीए (NCA) प्रमुख टीम के साथ तिरुवनंतपुरम जा सकते हैं। हालांकि, राहुल द्रविड़ को क्या समस्या है इसका खुलास नहीं हो सका है।
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को टीम के साथ अपना 50वां जन्मदिन मनाया था। पूर्व भारतीय कप्तान ने टीम इंडिया के लिए 164 टेस्ट, 344 वनडे और एक टी20 मैच खेला है। द्रविड़ ने मार्च 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 48 शतक लगाए हैं। राहुल द्रविड़ को रवि शास्त्री की जगह नवंबर 2021 में टीम इंडिया के मुख्य कोच के रुप में नियुक्त किया गया था।
सीरीज में इंडिया 2-0 से आगे
गौरतलब हो कि भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में श्रीलंका को चार विकेट से जीत दर्ज की। भारत तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है। दूसरे मैच में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को शुरुआती झटकों से उबरने का मौका दिया।
चार विकेट से जीता था भारत ने दूसरा मुकाबला
केएल राहुल ने नाबाद 64 रन बनाए, जबकि हार्दिक ने 36 की पारी खेली। चामिका करुणारत्ने और लाहिरू कुमारा ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, भारत के स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी ने श्रीलंका को सिर्फ 215 रनों पर समेट दिया। श्रीलंका की तरफ से डेब्यू करने वाले नुवानिदू फर्नांडो ने अर्धशतक बनाया। सिराज और कुलदीप ने तीन-तीन विकेट लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।