Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Rana ने आखिरकार तोड़ी चुप्‍पी, दिल्‍ली क्रिकेट में वापसी करने की असली वजह का कर दिया खुलासा

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 08:29 PM (IST)

    दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का दूसरा संस्करण 2 अगस्त से अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होगा। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और ईस्ट दिल्ली राइडर्स आमने-सामने होंगी। इस मौके पर टीमों के कप्तानों ने अपनी रणनीति और लक्ष्य साझा किए। वहीं वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नीतिश राणा ने दिल्ली क्रिकेट में दो साल बाद वापसी को लेकर कहा टीम का टैलेंट देखकर मैं बेहद प्रभावित हूं।

    Hero Image
    नीतीश राणा ने बताई वजह। इमेज- एक्‍स

     जागरण खेल संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का दूसरा संस्करण 2 अगस्त से अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होगा। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और ईस्ट दिल्ली राइडर्स आमने-सामने होंगी। इस मौके पर टीमों के कप्तानों ने अपनी रणनीति और लक्ष्य साझा किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 साल बाद हुई वापसी

    वहीं वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नीतिश राणा ने दिल्ली क्रिकेट में दो साल बाद वापसी को लेकर कहा टीम का टैलेंट देखकर मैं बेहद प्रभावित हूं। यहां कई मैच विनर खिलाड़ी हैं, जिनसे आत्मविश्वास बढ़ता है। उस समय मुझे लगा था कि उत्तर प्रदेश छोड़ने का फैसला मेरे करियर, मानसिक शांति और परिवार के लिए सही होगा। जब चीजें घटती हैं, तब समझ आता है कि क्या सही था और क्या गलत।

    रोहन जेटली का आभार जताया

    मैं रोहन जेटली सर का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे वापसी का अवसर दिया। मुझे नहीं लगा था कि वापसी आसान होगी, क्योंकि दिल्ली में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। राणा ने माना कि दिल्ली क्रिकेट का प्रतिस्पर्धी माहौल खिलाड़ियों को दबाव झेलने की क्षमता देता है। उन्होंने कहा कि डीपीएल जैसे टूर्नामेंट युवाओं के लिए अपनी पहचान बनाने का शानदार मौका हैं।

    आईपीएल में बनाई जगह

    वहीं, नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के कप्तान हर्षित राणा ने कहा टीम के सभी खिलाड़ी अभ्यास के लिए बेहद समर्पित हैं। दूर-दूर से आकर सभी का एकजुट होकर मेहनत करना मेरे लिए गर्व की बात है। पिछले साल कई खिलाड़ियों ने डीपीएल के जरिए आईपीएल में जगह बनाई।

    सभी आईपीएल स्काउट्स यहां देखने आते हैं। यह खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बड़ा अवसर है। पिछले सीजन की तरह इस बार भी उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी उच्च स्तर पर खेलने का मौका पाएंगे।

    यह भी पढ़ें- RR Vs PBKS: Sanju Samson IN तो ये धाकड़ हुआ OUT, प्लेइंग-11 का एलान करते हुए कप्तान ने रिवील किया नाम

    यह भी पढ़ें- 'अपना घर तो अपना घर होता है,' UP छोड़कर Delhi लौटेगा यह खिलाड़ी, पहले कर चुका है कप्तानी