Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs UAE: 'इधर मत देखो!', आखिर क्‍या छुपा रहे थे सूर्यकुमार यादव? टॉस के पहले यूएई के कप्‍तान को दी चेतावनी - Video

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 08:46 PM (IST)

    UAE vs IND live भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले की शुरुआत ही सूर्या के मजाकिया लहजे से हुई। टॉस के समय सूर्या ने यूएई के कप्‍तान मोहम्‍मद वसीम को चेतावनी दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

    Hero Image
    सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) के बीच बुधवार को एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले की शुरुआत सूर्यकुमार यादव की यूएई के कप्‍तान मोहम्‍मद वसीम को चेतावनी देने के साथ हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, टॉस के समय दोनों कप्‍तान बीच मैदान पर खड़े थे। होस्‍ट संजय मांजरेकर ने सूर्यकुमार यादव को सिक्‍का उछालने के लिए कहा। सूर्या के हाथ में सिक्‍का था, जिसे उन्‍होंने छुपाकर उछालना चाहा। यूएई के कप्‍तान मोहम्‍मद वसीम का ध्‍यान तब सूर्या के हाथों पर था कि सिक्‍के के किस पक्ष को ऊपर रखकर वो सिक्‍का उछाल रहे हैं।

    सूर्यकुमार यादव ने तभी मजाकिया लहजे में वसीम को चेतावनी दी कि 'इधर मत देख।' और उन्‍होंने सिक्‍का हवा में उछाल दिया। सूर्या के चेतावनी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। एशिया कप के आधिकारिक प्रसारणकर्ता सोनी नेटवर्क ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया।

    सूर्या ने फिर लिए मजे

    बता दें कि सूर्यकुमार यादव के सिक्‍का उछालने पर यूएई के कप्‍तान वसीम ने हेड्स कॉल किया, लेकिन टेल्‍स आया। तब होस्‍ट ने पूछा कि आप क्‍या करना पसंद करेंगे तो भारतीय कप्‍तान ने जवाब दिया कि हम गेंदबाजी करेंगे। दर्शकों के शोर के कारण होस्‍ट को सुनने में तकलीफ हुई तो उन्‍होंने दोबारा सूर्या ने पूछा कि क्‍या फैसला किया, तब कप्‍तान ने कहा कि गेंदबाजी चुनी।

    सूर्या के पीछे ही यूएई के कप्‍तान मोहम्‍मद वसीम भी खड़े थे। वो भी नहीं सुन सके कि भारतीय कप्‍तान ने टॉस जीतकर क्‍या फैसला किया? तब सूर्या ने उन्‍हें बताया कि हमने गेंदबाजी चुनी। सूर्या ने कहा - 'सुना नहीं क्‍या। हमने गेंदबाजी चुनी। तुम पहले बैटिंग करो ना।'

    भारत का रिकॉर्ड

    बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम है, जिसने रिकॉर्ड आठ बार खिताब जीता है। इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्‍तानी में भारतीय टीम 9वीं बार खिताब जीतना चाहेगा। भारतीय टीम गत चैंपियन भी है तो उसकी कोशिश अपने खिताब की रक्षा करने की होगी। भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलेगी।

    यह भी पढ़ें- IND vs UAE Live Score: कुलदीप ने खेल में डाली जान, पहले लपका कैच और फिर गेंदबाजी में चटकाया विकेट

    यह भी पढ़ें- 'बच्‍चा था, जब मेरे सामने खेला; पता नहीं अब पहचानेगा या नहीं', Shubman Gill के खिलाफ खेलेगा UAE का खिलाड़ी