Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Don Bradman आज ही के दिन इतिहास रचने से चूके थे, क्‍या आपको याद है किस गेंदबाज ने आखिरी पारी में लिया था विकेट?

    Updated: Wed, 14 Aug 2024 05:01 PM (IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया के महान बल्‍लेबाज डॉन ब्रेडमैन ने आज ही के दिन अपने करियर की आखिरी पारी खेली थी। डॉन ब्रेडमैन बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इसके साथ ही कं ...और पढ़ें

    Hero Image
    सर डॉन ब्रेडमैन अपनी आखिरी पारी में बिना खाता खोले आउट हुए थे

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। 14 अगस्‍त का दिन क्रिकेट के नजरिए से काफी खास है। इस दिन जहां सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला इंटरनेशनल शतक लगाया था तो वहीं सर डॉन ब्रैडमैन आज ही के दिन आखिरी बार मैदान पर नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज क्रिकेटर आज इतिहास रचने से भी चूक गए थे। साल 1948 में (Ashes 1948) आज ही के दिन ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड (Australia vs England) के बीच टेस्‍ट मैच शुरू हुआ था। सीरीज के 5वें टेस्‍ट में सर डॉन ब्रैडमैन का खाता तक नहीं खुला था।

    स्पिनर एरिक होलिस ने किया था बोल्‍ड

    ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान सर डॉन ब्रैडमैन को इंग्लिश गेंदबाज एरिक होलिस ने बोल्‍ड किया था। डॉन ब्रैडमैन ने 2 गेंदों का सामना किया था और वह खाता तक नहीं खेल पाए थे। इस कारण वह अपने बल्लेबाजी औसत को 100 पर रहते हुए खत्म नहीं कर सके थे।

    यह भी पढ़ें: ये खिलाड़ी आज भी क्रिकेट की दुनिया का 'Don' है, किसी के पास नहीं था तोड़

    5 मैचों की सीरीज में डॉन ब्रैडमैन ने 508 रन बनाए थे। इस दौरान उन्‍होंने 2 शतक भी लगाए थे। हालांकि, आखिरी पारी में 0 पर आउट होने के कारण उनका बैटिंग औसत 100 नहीं रह पाया। बता दें कि अगर सर डॉन ब्रैडमैन इस पारी में 4 रन बना लेते तो उनका करियर औसत 100 होता।

    टेस्‍ट में सर डॉन ब्रैडमैन के आंकड़े

    • सर डॉन ब्रैडमैन ने 30 नवंबर, 1928 को इंग्‍लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था।
    • उन्‍होंने अपने करियर में 52 टेस्‍ट खेले। इस दौरान 80 पारियों में उन्‍होंने 6996 रन बनाए।
    • टेस्‍ट में सर डॉन ब्रैडमैन का औसत 99.94 रहा। इस प्रारूप में उन्‍होंने 13 अर्धशतक और 29 शतक लगाए।
    • टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के महान क्रिकेट का सर्वाधिक स्‍कोर 334 रन है।
    • वह टेस्‍ट में 13वें सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज हैं।

    यह भी पढ़ें: सर डॉन ब्रेडमैन की डेब्यू टेस्ट कैप इतने करोड़ रुपये में बिकी, कीमत हैरान कर देगी आपको