Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Birthday Special: ये खिलाड़ी आज भी क्रिकेट की दुनिया का 'Don' है, किसी के पास नहीं था तोड़

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Fri, 27 Aug 2021 09:06 AM (IST)

    Sir Don Bradman क्रिकेट की दुनिया वो नाम है जो अपने आप में किसी इतिहास से कम नहीं है। इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज ने क्रिकेट की दुनिया में वो तहलका कई दशक ...और पढ़ें

    Hero Image
    Sir Don Bradman आज भी क्रिकेट के Don हैं (फोटो ICC ट्विटर)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। अगर आप क्रिकेट के चाहने वाले हैं और क्रिकेट को फालो करते हैं तो आपने एक नाम सुना होगा सर डान ब्रैडमैन। जी हां, आस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी सर डान ब्रैडमैन आज भी क्रिकेट की दुनिया के Don कहे जाते हैं, क्योंकि मार्डन क्रिकेट में भी ऐसा कोई धुरंधर पैदा नहीं हुआ, जो उनके बनाए कीर्तिमान के आस-पास भी पहुंच सके। आज हम उनकी बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि आज यानी 27 अगस्त 2021 को उनकी 113वीं सालगिरह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनियाभर में क्रिकेट फैंस उनका जन्मदिन किसी त्योहार से कम नहीं होता। आज ही के दिन 1908 में डान ब्रैडमैन का जन्म आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के कूटमुंद्रा में हुआ था। क्रिकेट ही नहीं, बल्कि दुनिया छोड़े डान ब्रैडमैन को 20 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन आज भी और सदियों बाद भी सर डान ब्रैडमैन की मिसाल हर एक क्रिकेट को मिलती रहेगी, क्योंकि उन्होंने क्रिकेट की दुनिया को जो दिया है, वो किसी धरोहर से कम नहीं है।

    बल्लेबाजी की तकनीक से लेकर उनका टेम्प्रामेंट, क्लास, फार्म, स्टाइल और शाट्स सलेक्शन इतने बेमिसाल थे कि इस पर डाक्यूमेंट्री बने तो दुनियाभर के अवार्ड अपनी झोली में डाल दे। 1928 से लेकर 1948 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सर डान ब्रैडमैन ने अपने 20 साल के इंटरनेशनल करियर में कई ऐसे करिश्मे दिखाए, जिनके बारे में आज भी चर्चा होती है और हमेशा होती रहेगी। आज भी जब बात बल्लेबाजी की होती है तो सबसे पहला नाम क्रिकेट के 'Don' का ही आता है।

    भले ही सर डान ब्रैडमैन आज टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा चौके-छक्के मारने वालों में नहीं गिने जाते हों, लेकिन उन्होंने जिस खेल का प्रदर्शन किया था, उसकी वजह से वे आज भी नंबर वन क्रिकेटर कहे जाएंगे। दरअसल, सर डान ब्रैडमैन को खास बनातें हैं, उनके वे अद्भुत आंकड़े जो विश्व क्रिकेट में अभी तक किसी अन्य बल्लेबाज के नाम के साथ जुड़ते नहीं देखे गए और न ही आने वाले समय में किसी के पास ऐसी क्षमता होगी।

    1928 में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले सर डान ब्रैडमैन ने कुल 52 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 6996 रन बनाए। इन 52 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से 29 शतक और 13 अर्धशतक भी निकले, लेकिन इन आकंड़ों पर जरा पैनी नजर चलाएंगे तो देख पाएंगे कि आखिरी इतने कम मैचों में इतने ज्यादा शतक और इतने ज्यादा रन शायद पहली बार आपको देखने को मिल रहें होंगे। इतना ही नहीं, इन शतकों में 12 दोहरे शतक भी शामिल हैं।

    सर डॉन ब्रैडमैन ने 12 दोहरे शतक और दो तिहरे शतक भी अपने करियर में जड़े हैं। इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि ब्रैडमैन ने जिस औसत से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाए हैं, वो अपने आप में एक मील का पत्थर नहीं, बल्कि एक युग की बात है, क्योंकि उनका टेस्ट औसत 99.94 का है, जो आज तक विश्व रिकार्ड है। इस रिकार्ड को तोड़ना तो दूर की बात है, इसके आस-पास भी दुनिया का कोई धुरंधर खिलाड़ी नहीं पहुंच सका है।

    डान के सामने फीका है मार्डन क्रिकेट

    क्रिकेट की 22 गज की पट्टी को छोड़कर इस खेल में सब कुछ बदल गया हो और 100 साल से भी ज्यादा पुराने इस खेल में सैकड़ों धुरंधर देखने को मिल गए हों। यहां तक कि मार्डन क्रिकेट में एक से एक धाकड़ बल्लेबाज हो, जिसके पास हर तकनीक हो, लेकिन आज भी डान के सामने मार्डन क्रिकेट फीका ही नजर आता है, क्योंकि इतनी सारी सुविधाओं के बाद भी सर डान ब्रैडमैन की काट किसी के पास नहीं है।