Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL के बाद भी जारी है दिग्वेश राठी का जादू, 5 गेंदों पर पांच विकेट लेकर मचाया तहलका, झूम उठे संजीव गोयनका

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 09:51 PM (IST)

    लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी ने आईपीएल-2025 में अपनी फिरकी से कमाल कर दिया था। उनका नाम हर किसी की जुबान पर था। हालांकि वह अपनी टीम को प्लेऑफ में नहीं ले जा पाए थे। लेकिन उनका जादू आईपीएल के बाद भी जारी है। दिग्वेश ने पांच गेंदों पर पांच विकेट लेकर तहलका मचा दिया।

    Hero Image
    दिग्वेश राठी ने इसी साल किया था आईपीएल डेब्यू

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 में दमदार खेल दिखाने वाले दिग्वेश राठी का जादू थम नहीं रहा है। अपनी मिस्ट्री स्पिन से बल्लेबाजों के लिए काल बने दिग्वेश ने इस बार अपना घातक रूप दिखाया है। आईपीएल में वह लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेले थे। उनकी टीम प्लेऑफ में तो नहीं जा सकी थी, लेकिन दिग्वेश ने अपना कमाल दिखाया था और सुर्खियां बटोरी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समय ये दाएं हाथ का स्पिनर लोकल टूर्नामेंट में खेला रहा है और अपना धमाल मचा रहा है। ऐसे ही एक मैच में दिग्वेश ने कमाल कर दिया है। उन्होंने पांच गेंदों पर पांच विकेट लेकर तहलका मचा दिया।

    यह भी पढ़ें- भारतीय टीम को पहले टेस्‍ट में इन 2 खिलाड़‍ियों को जरूर खिलाना चाहिए, भज्‍जी ने मैच विनर के नाम का भी किया खुलासा

    संजीव गोयनका हो गए गदगद

    उनकी इस गेंदबाजी का वीडियो लखनऊव फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने भी ये वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने इस मैच में पांच गेंदों पर पांच विकेट लिए। दिग्वेश ने 14वां ओवर फेंका। इस समय टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 151 रन था। अगली पांच गेंदो पर दिग्वेश ने पांच विकेट लेकर पूरी टीम को इसी स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। इस मैच में दिग्वेश ने कुल सात विकेट लिए।

    ऐसा रहा था आईपीएल

    दिग्वेश ने आईपीएल के 18वें सीजन में अपना डेब्यू किया था। इस सीजन उन्होंने कुल 13 मैच खेले थे और 14 विकेट निकाले थे। इस सीजन उनका विकेट मनाने का जश्न भी काफी वायरल हुआ था। वह सिग्नेचर स्टाइल में जश्न मनाते थे और इस कारण उनपर जुर्माना भी लगा। वह बैन भी हुए। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से उनकी लड़ाई हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- कम नहीं हो रहीं आर अश्विन की मुश्किलें, अब बॉल टेम्परिंग के आरोप में फंसे, TNPL सीईओ ने दिया बड़ा बयान