मैनचेस्टर टेस्ट में 12वें भारतीय प्लेयर ने किया कमाल; प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली, फिर भी रच दिया इतिहास
इंग्लैंड दौरे पर इंजरी ने भारतीय टीम का पीछा नहीं छोड़ा है। लॉर्ड्स टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हुए। ऐसे में ध्रुव जुरेल बतौर सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर मैदान पर उतरे। चौथे टेस्ट में भी पंत को चोट लगी। ऐसे में एक बार फिर ध्रुव जुरेल को मैदान पर आना पड़ा। प्लेइंग 11 में जगह नहीं बनाने वाले जुरेल ने मैनचेस्टर में इतिहास रच दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर इंजरी ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ रखी है। लॉर्ड्स टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। ऐसे में ध्रुव जुरेल ने उनकी जगह विकेटकीपिंग की।
चौथे टेस्ट में भी पंत को चोट लगी। ऐसे में एक बार फिर ध्रुव जुरेल की जरूरत पड़ी। पंत के पंजे में फ्रैक्चर है, इसके बाद भी वह बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि, वह विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं।
ध्रुव जुरेल ने रच दिया इतिहास
पंत की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे ध्रुव जुरेल ने मैनचेस्टर टेस्ट में इतिहास रच दिया। प्लेइंग 11 में जगह नहीं पाने वाले इस 12वें प्लेयर में मैनचेस्टर में कमाल की विकेटकीपिंग की। ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन एक विश्व रिकॉर्ड बनाया।
वह एक पारी में दो बल्लेबाजों को स्टंप करने वाले पहले सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर बन गए। सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर एक पारी में एक बल्लेबाज को स्टंप करते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी विकेटकीपर ने दो बल्लेबाजों को स्टंप किया हो।
Edged & taken!
Dhruv Jurel with a good low catch. 👌
Jasprit Bumrah strikes to dismiss Jamie Smith. 👍
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGtx3a#TeamIndia | #ENGvIND | @dhruvjurel21 | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/ADTIcHENwO
— BCCI (@BCCI) July 25, 2025
2 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया
वॉशिंगटन सुंदर के 81वें ओवर की पहली गेंद पर जुरेल ने हैरी ब्रूक को 3 रन पर स्टंप आउट किया। रवींद्र जडेजा द्वारा फेंके गए 120वें ओवर की दूसरी गेंद पर जुरेल ने जो रूट को 150 रन पर स्टंप आउट किया। दो स्टंपिंग के अलावा जुरेल ने इंग्लैंड की पहली पारी में अब तक स्टंप के पीछे दो कैच भी पकड़े हैं।
ऐसे में जुरेल भारत के लिए एक टेस्ट पारी में सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक शिकार करने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इससे पहले लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भी ध्रुव जुरेल ने विकेट की पीछे 3 डिसमिसल किए थे।
Most dismissals by a substitute wicketkeeper in a test innings for India
4* - Dhruv Jurel v 🏴, Manchester, 2025*
3 - Dhruv Jurel v 🏴, Lord's, 2025
3 - KS Bharat v 🇳🇿, Kanpur, 2021 pic.twitter.com/4uyhxU1e4u
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 25, 2025
यह भी पढ़ें- Rishabh Pant की फाइटिंग पारी, लड़खड़ाते कदमों से रिकॉर्ड बुक को हिलाया, बनाए 3 अहम कीर्तिमान
यह भी पढ़ें- Rishabh Pant के साहस की क्रिकेट जगह ने की सराहना, दिग्गजों ने बांधे तारीफों के पुल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।