'ये क्या कर रहे हो', धनश्री वर्मा ने खोया आपा, कोर्ट में जाने से पहले ही लोगों पर चिल्लाने लगीं चहल की एक्स वाइफ; देखें VIDEO
धनश्री और चहल के तलाक की अफवाहें तब शुरू हुईं जब इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। धनश्री और युजवेंद्र ने दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी की थी। कोविड-19 महामारी के दौरान दोनों सोशल मीडिया के एक दूसरे के संपर्क में आए थे जब चहल ने उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांद्रा कोर्ट जाते समय धनश्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सामने आए क्लिप में, भीड़ के कारण एक महिला के जमीन पर गिर जाने पर धनश्री ने अपना आपा खो दिया और पैपराजी को जमकर फटकार लगाई।
कोर्ट के बाहर काफी संख्या में फैंस और मीडिया कर्मी मौजूद थे। इस बीच जब धनश्री कोर्ट पहुंची तो वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच एक महिला जमीन पर गिर गई, जिसे सुरक्षा कर्मियों ने उसे उठाया। इसी दौरान धनश्री भड़क गई और कहा कि ये क्या कर रहे हैं, ये क्या व्यवहार है।
फैमिली कोर्ट ने तलाक पर लगाई मुहर
दरअसल, गुरुवार को भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की तलाक की याचिका पर कोर्ट ने मुहर लगा दी। बांद्रा फैमिली कोर्ट ने दोनों अपना फैसला सुनाते हुए तलाक की अर्जी को मंजूर करते हुए अपना फैसला सुनाया। कोर्ट के फैसले के बाद दोनों की राहें अलग-अलग हो गईं।
बता दें कि धनश्री और चहल के तलाक की अफवाहें तब शुरू हुईं जब इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। धनश्री और युजवेंद्र ने दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी की थी। कोविड-19 महामारी के दौरान दोनों सोशल मीडिया के एक दूसरे के संपर्क में आए थे, जब चहल ने उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया।
5 फरवरी को दी थी अर्जी
इस जोड़े ने शादी के चार साल बाद अलग होने का फैसला किया। चहल और धनश्री ने आपसी सहमति से 5 फरवरी को तलाक के लिए अर्जी दी थी। हालांकि, 20 फरवरी को फैमिली कोर्ट ने अनिवार्य छह महीने की कूलिंग-ऑफ पीरियड को माफ करने से इनकार कर दिया। उनकी याचिका के अनुसार, यह जोड़ा शादी के 18 महीने बाद जून 2022 से अलग रह रहा है।
दोनों ने पारिवारिक न्यायालय के 20 फरवरी के आदेश को चुनौती दी, जिसमें कूलिंग-ऑफ अवधि को माफ करने से इनकार कर दिया गया था। इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट को निर्देश दिया कि 20 मार्च को ही अपना फैसला सुनाएं। दरअसल, युजवेंद्र चहल आगामी आईपीएल 2025 में विजी रहेंगे।
पंजाब किंग्स से खेलेंगे चहल
याद हो कि चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) की तरफ से खेलेंगे। टीम ने पिछले साल नवंबर में हुई नीलामी में स्पिनर को 18 करोड़ रुपये में खरीदा था। चहल लीग के चार्ट-टॉपिंग गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20I में किसी भारतीय और आईपीएल में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट लिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।