Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वह मुझे एक बार भी...', देविशा शेट्टी ने पति सूर्यकुमार यादव को बता झूठा! खोलकर रख दी पोल

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 06:16 PM (IST)

    सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी ने देविशा शेट्टी ने हरभजन सिंह के टॉक शो हूज द बॉस शो में हिस्सा लिया। इस दौरान एक सवाल के जवाब में सूर्या ने कहा कि वह देविशा को एक दिन में कम से कम सौ बार फोन करते हैं। इस पर देविशा ने कहा कि वह एक बार भी फोन नहीं करता है।

    Hero Image
    सूर्यकुमार यादव को पत्नी ने बताया झूठा। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के टी20I कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा शेट्टी हरभजन सिंह और गीता बसरा के टॉक शो, 'हूज द बॉस' के चौथे एपिसोड में नजए आए। शो का ट्रेलर गुरुवार, 10 जुलाई को रिलीज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सेगमेंट के दौरान, देविशा ने सूर्यकुमार से पूछा कि वे एक-दूसरे को कितनी बार कॉल करते हैं। इस पर सूर्यकुमार ने जवाब दिया कि वह एक दिन में कम से कम सौ बार देविशा को कॉल करते हैं। हालांकि, देविशा ने यह कहकर इस दावे को खारिज कर दिया कि वह मुझे एक बार भी फोन नहीं करता है।

    कॉलेज में प्यार चढ़ा परवान

    सूर्यकुमार यादव और देविशा शेट्टी की मुलाकात पहली बार कॉलेज के दिनों में हुई थी। दोनों ने मुंबई के आरए पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में पढाई की थी। कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, 7 जुलाई 2016 को शादी के बंधन में बंध गए।

    कुछ दिन पहले मनाई सालगिरह

    हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की नौवीं सालगिरह मनाई। पत्नी को शादी की सालगिरह पर बधाई देते हुए सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उस एकमात्र शख्स को शादी की सालगिरह मुबारक जो मेरा साथ दे सकता है तुमसे प्यार करता हूं।

    हरभजन सिंह ने शुरू की है नई पारी

    बता दें कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने फील्ड के बाहर एक टॉक शो शुरू किया है। वह इस शो को पत्नी गीता बसरा के साथ होस्ट करते हैं। अब तक इस शो में रोहित शर्मा-रितिका सजदेह, जसप्रीत बुमराह-संजना गणेशन और सुरेश रैना-प्रियंका रैना हिस्सा ले चुके है।

    विंबलडन में नजर आए सूर्यकुमार

    सूर्यकुमार यादव और देविशा शेट्टी बुधावर, 9 जुलाई को विंबलडन 2025 में टेनिस एक्शन का आनंद लेते हुए दिखाई दिए। बता दें कि सूर्यकुमार यादव को आखिरी बार मैदान पर आईपीएल के दौरान देखा गया था। सूर्या ने आईपीएल 2025 की 16 पारियों में 717 रन बनाकर सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

    यह भी पढे़ं- क्या होता है Sports Hernia? Suryakumar Yadav ने जर्मनी में कराई इसकी सर्जरी

    comedy show banner
    comedy show banner