Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachin Tendulkar के घर के बाहर विधायकों ने किया प्रदर्शन, भारत रत्न वापसी की उठाई मांग, मामला दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 06:45 AM (IST)

    ऑनलाइन गेमिंग विज्ञापन को लेकर विधायक बच्चू कडू और उनके समर्थकों ने मुंबई में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर प्रदर्शन किया। प्रहार जनशक्ति पक्ष के विधायक बच्चू कडू महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का समर्थन करते हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सचिन ऑनलाइन गेम का समर्थन कर रहे हैं जो युवाओं को बर्बाद कर सकता है।

    Hero Image
    सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर हुआ प्रदर्शन। फोटो- एक्स से साभार

    नई दिल्ली, प्रिंट। ऑनलाइन गेमिंग विज्ञापन को लेकर विधायक बच्चू कडू और उनके समर्थकों ने मुंबई में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर प्रदर्शन किया। बच्चू कडु ने गुरुवार को बांद्रा इलाके में तेंदुलकर के आवास के बाहर प्रदर्शन के दौरान मीडिया से कहा कि सचिन तेंदुलकर को अपना भारत रत्न वापस कर देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने किया मामला दर्ज-

    इसके बाद में पुलिस ने विधायक कडू और उनके समर्थकों को मौके से हटा दिया। कडू और उनके 22 समर्थकों के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37 (निषेधाज्ञा का उल्लंघन) के तहत बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

    ऑनलाइन गेम का समर्थन कर रहे सचिन-

    प्रहार जनशक्ति पक्ष के विधायक बच्चू कडू महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का समर्थन करते हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सचिन ऑनलाइन गेम का समर्थन कर रहे हैं जो युवाओं को बर्बाद कर सकता है।

    क्या बोले विधायक-

    विधायक बच्चू कडू ने कहा कि अगर तेंदुलकर ऑनलाइन गेमिंग विज्ञापन से बाहर नहीं निकलते हैं तो हमलोग गणपति उत्सव के दौरान प्रत्येक गणेश पंडाल के बाहर विरोध-प्रदर्शन करेंगे और विज्ञापन हटाने की मांग करेंगे।