Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai: सचिन तेंदुलकर ने ऐसा क्या कर दिया कि भड़क उठे MLA बच्चू कडू? घर के बाहर करने लगे विरोध प्रदर्शन

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर विधायक बच्चू कडू ने अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। वे तेंदुलकर के द्वारा ऑनलाइन गेमिंग का विज्ञान करने से नाराज थे। उनका कहना था कि इससे युवा बर्बाद हो रहे हैं। कडू ने तेंदुलकर से भारत रत्न पुरस्कार को भी वापस करने की मांग की।

    By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Thu, 31 Aug 2023 03:55 PM (IST)
    Hero Image
    विधायक बच्चू कडू ने सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

    मुंबई, पीटीआई। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की पूरी दुनिया मुरीद है। उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जिसको तोड़ना आज के बल्लेबाजों के लिए एक सपना है, लेकिन गुरुवार को उनके आवास के बाहर का नजारा देखकर हर कोई हैरान था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन

    दरअसल, मामला ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) के विज्ञापन से जुड़ा हुआ है। सचिन तेंदुलकर के द्वारा इसका विज्ञापन किया जाना विधायक बच्चू कडू को नागवार गुजरा और उन्होंने समर्थकों के साथ बांद्रा इलाके में स्थित तेंदुलकर के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। हालांकि, पुलिस ने उन्हें बाद में वहां से हटा दिया।

    कडु और उनके समर्थकों ने क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने तेंदुलकर से देश का सर्वोच्च पुरस्कार 'भारत रत्न' को वापस लौटाने की मांग की।

    ''सचिन तेंदुलकर को अपना भारत रत्न पुरस्कार लौटा देना चाहिए''

    कडू का कहना है कि तेंदुलकर ऑनलाइन गेमिंग का समर्थन करते हैं, जो युवाओं को बर्बाद कर रहा है। कडू ने पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए जाने के दौरान कहा,

    सचिन तेंदुलकर को अपना भारत रत्न पुरस्कार लौटा देना चाहिए। वे पूरे देश के भारत रत्न हैं। यदि वह ऑनलाइन गेमिंग का विज्ञापन करना नहीं बंद करेंगे तो हम आगामी गणपति उत्सव के दौरान हर गणेश पंडाल के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे और उन्हें हटाने की मांग करेंगे।

    प्रहार जनशक्ति पक्ष के नेता हैं कडू 

    कडु प्रहार जनशक्ति पक्ष के नेता हैं। वे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट का समर्थन करते हैं।