Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi vs Railways Live Streaming: 13 साल बार रणजी खेलने उतरेंगे Virat Kohli, जानें कैसे फ्री में देख पाएंगे यह मैच

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 06:12 PM (IST)

    विराट कोहली की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी होने जा रही है। विराट कोहली रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी में दिल्‍ली की ओर से रेलवे के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं। किंग कोहली ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान ने मंगलवार को दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में बल्‍लेबाजी की प्रैक्टिस की।

    Hero Image
    विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी होने जा रही है। कोहली रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी में दिल्‍ली की ओर से रेलवे के खिलाफ खेलेंगे। उन्‍होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान ने मंगलवार को दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं विराट ने दिल्‍ली के युवा प्‍लेयर्स के साथ फुटबॉल खेली और जमकर मस्‍ती की। कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस बीच सवाल उठ रहे हैं कि दिल्‍ली और रेलवे का मैच कब और कहां खेला जाएगा। साथ ही फैंस इस मैच को फ्री में कैसे देख सकते हैं।

    लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

    दिल्‍ली और रेलवे का मुकाबला कब खेला जाएगा?

    दिल्‍ली और रेलवे का मुकाबला गुरुवार, 30 जनवरी से शुरू होगा।

    दिल्‍ली और रेलवे का मुकाबला कहां पर खेला जाएगा?

    दिल्‍ली और रेलवे का मुकाबला दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

    दिल्‍ली और रेलवे का मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?

    दिल्‍ली और रेलवे का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस सुबह 9 बजे होगा।

    दिल्‍ली और रेलवे का मुकाबला टीवी-मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

    दिल्‍ली और रेलवे के मुकाबले की लाइव स्‍ट्रीमिंग नहीं होगी। प्रसारण रोस्टर पहले से तैयार किया गया है। दिल्‍ली और तमिलनाडु के मैच का लाइव प्रसारण हुआ था। अंतिम समय में अगर इसमें बदलाव होता है तो यह फैंस के लिए अच्‍छी खबर होगी।

    फ्री में ऐसे देख सकते हैं दिल्‍ली और रेलवे का मुकाबला

    इस मुकाबले को लेकर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने बताया कि विराट कोहली की वापसी को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। डीडीसीए ने करीब 10,000 दर्शकों के मेजबानी की व्यवस्था की है।

    विराट कोहली के फैंस के लिए नार्थ एंड और ओल्ड क्लब हाउस खोला जाएगा। कुछ स्टैंड में काम चल रहा है, लेकिन जरूरत पड़ने पर बाकी स्टैंड के ग्राउंड फ्लोर पर बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कोई टिकट जारी नहीं की जाएगी। सभी दर्शक मुफ्त में ये मैच देख सकेंगे।

    रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए दिल्‍ली टीम

    आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, सनत सांगवान, अर्पित राणा, यश ढुल, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, शिवम शर्मा, प्रणव राजवंशी, वैभव कांडपाल, मयंक गुसाईं, गगन वत्स , सुमित माथुर, राहुल गहलोत, जितेश सिंह, वंश बेदी।

    ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने रणजी के लिए कसी कमर, अरुण जेटली स्‍टेडियम में बहाया पसीना, लंच में छोले-भटूरे नहीं खाई ये स्‍पेशल डिश