Virat Kohli ने रणजी के लिए कसी कमर, अरुण जेटली स्टेडियम में बहाया पसीना; लंच में छोले-भटूरे नहीं खाई ये स्पेशल डिश
विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने जा रहे हैं। इसे लिए वह दिल्ली टीम से जुड़ गए है। कोहली ने मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के युवा प्लेयर्स के साथ फुटबॉल भी खेली। दिल्ली अपने अगले मैच में रेलवे से टकराएगी। यह मुकाबला 30 जनवरी से शुरू होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खराब प्रदर्शन के बाद अब विराट कोहली की नजर फॉर्म में वापसी पर है। इसके लिए कोहली ने घरेलू क्रिकेट का रुख किया है। वह रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली की ओर से रेलवे के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं। इस मुकाबले की शुरुआत 30 जनवरी से होगी। इससे पहले विराट ने आज दिल्ली टीम के साथ अभ्यास किया।
9 बजे पहुंचे स्टेडियम
कोहली सुबह 9 बजे फिरोज शाह कोटला मैदान के 'वीरेंद्र सहवाग गेट' से पहुंचे। यह विराट कोहली की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की शुरुआत थी। कोहली ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को छोड़कर दिल्ली की टीम के अन्य सभी 18 सदस्यों ने उन्हें केवल टीवी पर देखा था।
नहीं खाए छोले-पूरी
डीडीसीए के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "वो बदला नहीं है। उसको छोले-पूरी पसंद थे और हमने मंगा कर रखे थे। उसने बोला छोले पूरी नहीं खाऊंगा। अभ्यास के बाद विराट कोहली ने पुराने समय की तरह ही सबसे साथ कढ़ी चावल खाया। विराट कोहली ने करीब कप्तान आयुष बदोनी के साथ बल्लेबाजी की। कोहली ने करीब 1 घंटा नेट्स पर बिताया।
Virat Kohli is playing a circle football game with the Delhi Ranji team today.👌(ESPNcricinfo).
- King Kohli having fun with boys in practice session..!!!! 🐐 pic.twitter.com/evYHO32kSU
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 28, 2025
विराट कोहली ने फुटबॉल भी खेली
इसके अलावा उन्होंने 15 मिनट फुटबॉल भी खेली। जूनियर प्लेयर्स के साथ विराट का तालमेल काफी अच्छा नजर आया। लग ही नहीं रहा था कि वह किसी आइकन के साथ प्रैक्टिस कर रह हैं। कोहली कुछ देर में ही सबसे विराट भैया बन गए। कोहली ने दिल्ली के युवा प्लेयर्स के साथ जमकर मस्ती की। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
चैंपियंंस ट्रॉफी की तैयारी में जुटे
- सबसे पहले विराट कोहली ने थ्रो-डाउन लिया जहां वे पुल शॉट खेलते रहे।
- इसके बाद कोहली का सामना बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष त्यागी और सुमित माथुर से हुआ।
- नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, राहुल गहलोत और सिद्धांत शर्मा ने भी विराट को गेंदबाजी की।
- कोहली ने काफी गेंदें छोड़ने का अभ्यास किया।
- कोहली ने बैक फुट गेंद पर फोकस किया और अपने शॉट्स की सीमा बढ़ाने की कोशिश की।
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
Virat Kohli is in happy mood in today's practice session at Arun Jaitley stadium. 😀❤️ pic.twitter.com/Ix1OFI8Asd
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 28, 2025
2012 में खेला था रणजी मैच
विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने जा रहे हैं। कोहली आखिरी बार 2012 में रणजी खेलते नजर आए थे। गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ उन्होंने यह मैच खेला था। कोहली रेलवे के खिलाफ मैच में उतर रहे हैं। ऐसे में डीडीसीए ने खास तैयारी की है। फैंस फ्री में इस मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।