MS Dhoni की 2007 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के मैनेजर का हुआ निधन, Virat Kohli से था खास नाता
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के पूर्व सचिव सुनील देव का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया। 2007 में दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम के पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतना देव के लिए गौरव का पल था क्योंकि तब वे भारतीय टीम के प्रशासनिक प्रबंधक बने। 2014 के इंग्लैंड दौरे पर प्रशासनिक प्रबंधक के रूप में भी काम किया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Delhi secretary Sunil Dev passed away: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के पूर्व सचिव सुनील देव का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और बच्चे हैं। देव 70 के दशक के अंत से 2015 तक डीडीसीए के पर्याय थे। उन्होंने खेल प्रशासक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न बीसीसीआई उप-समितियों में भी काम किया।
टी20 वर्ल्ड कप था खास-
2007 में दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम के पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 T20 WC winner जीतना देव के लिए गौरव का पल था क्योंकि तब वे भारतीय टीम के प्रशासनिक प्रबंधक बने। उन्होंने 1996 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे और 2014 के इंग्लैंड दौरे पर प्रशासनिक प्रबंधक के रूप में भी काम किया।
डीडीसीए से खास नाता-
देव ने डीडीसीए की अच्छाई, बुराई और बदसूरती को दर्शाया है। देव डीडीसीए में विभिन्न नीतिगत मुद्दों पर अपने विरोधी दृष्टिकोण और राय में संतुलन बनाने की कला जानते थे, जिससे उन्हें समान रूप से दोस्त और दुश्मन दोनों मिले।
जेम्स एस्टिल की पुस्तक में जिक्र-
1990 से लेकर नई सहस्राब्दी के पहले दशक के बीच एक ऐसा समय था जब कोई भी रणजी ट्रॉफी या किसी भी आयु की टीम हो देव की स्वीकृति की मुहर के बिना जारी नहीं की जा सकती थी। प्रसिद्ध पत्रकार जेम्स एस्टिल 'इकोनॉमिस्ट' के एशिया संपादक ने अपनी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित पुस्तक "द ग्रेट तमाशा" में देव के साथ अपनी मुलाकात का किस्सा पेश किया है।
विराट कोहली से रिश्ता-
साथ ही उन्होंने एक विशेष खेल की टिकट बिक्री के बारे में उनकी व्याख्या और नाटकीयता का उल्लेख किया था। देव की कार्यशैली के बारे में कई कहानियां थीं, लेकिन कुछ समय बीतने के साथ शहरी मिथक बन गईं। अगर वह पत्रकारों की संगति में होते, तो वह कहानियां सुनाते कि कैसे 17 वर्षीय विराट कोहली Virat Kohli नाम के एक लड़के ने उनकी एसयूवी पर ड्राइविंग सीखी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।