Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज बदल जाएगा फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम, कोहली को भी मिलेगा ये सम्मान

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Thu, 12 Sep 2019 09:38 AM (IST)

    आज यानी गुरुवार 12 सितंबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर आधिकारिक रूप से अरुण जेटली स्टेडियम हो जाएगा।

    आज बदल जाएगा फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम, कोहली को भी मिलेगा ये सम्मान

    नई दिल्ली, जेएएन। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने फिरोजशाह कोटला के नए पवेलियन स्टैंड का नाम गुरुवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखने की तैयारी पूरी कर ली है। पवेलियन स्टैंड का नाम कोहली पर रखने का कार्यक्रम जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के भारोत्ताेलन हाल में होगा। इसी कार्यक्रम में एक और बड़ा फैसला किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के नाम पर रखा जाएगा। गुरुवार से कोटला स्टेडियम अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा, जिसका ऐलान पहले ही किया जा चुका है। गुरुवार 12 सितंबर को इसका आधिकारिक ऐलान होना है। अरुण जेटली का पिछले दिनों बीमारी के चलते निधन हो गया था।

    ये भी पढ़ेंः रोहित शर्मा या फिर विराट कोहली के दोस्त केएल राहुल, जानिए किसे मिलेगा मौका

    डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा कि हम इसे शानदार कार्यक्रम बनाना चाहते हैं जहां हम अरुण जेटली को याद रखने के लिए सर्वश्रेष्ठ संभव श्रद्धांजलि दे सकें। क्रिकेट से जुड़ा हुआ हर व्यक्ति जानता है कि उनके योगदान ने दिल्ली क्रिकेट और उसके क्रिकेटरों की काफी मदद की। स्टेडियम का नाम उनके नाम पर रखने से हमारा उद्देश्य पूरा होगा।

    अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि

    इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू और अरुण जेटली के परिवार के लोग भी हिस्सा लेने वाले हैं, जिसमें कोटला स्टेडियम का नाम बदले जाने का आधिकारिक ऐलान होगा। अरुण जेटली के नाम पर इस स्टेडियम का नाम रखे जाने के बाद इस स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय बांग्लादेश के खिलाफ होगा। 

    comedy show banner
    comedy show banner