IPL 2025: होली के दिन दिल्ली कैपिटल्स ने किया नए कप्तान का एलान, इस ऑलराउंडर को मिली कमान
आईपीएल-2025 की 10 टीमों में से नौ के कप्तान का एलान काफी पहले हो चुका था। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने इसकी घोषणा नहीं की थी। रंगों के त्योहार होली वाले दिन दिल्ली ने इसका इंतजार खत्म कर दिया है और बताया है कि अगले सीजन टीम की कप्तान कौन होगा। जिन नामों की चर्चा थी उनमें से ही एक को कप्तान बनाया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अपने पहले आईपीएल खिताब की रेस में लगी दिल्ली कैपिटल्स ने आने वाले सीजन के लिए अपना नए कप्तान का एलान कर दिया है। अभी तक ऋषभ पंत इस टीम के कप्तान थे जो इस सीजन टीम के साथ नहीं है। ऐसे में फ्रेंचाइजी को नया कप्तान चाहिए था और जो नाम रेस में थे उनमें से ही एक के कंधों पर ये जिम्मेदारी आई है। दिल्ली ने अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया है।
केएल राहुल को भी इस रेस में माना जा रहा था, लेकिन मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ये जिम्मेदारी संभालने से इनकार कर दिया था तो फिर अक्षर का नाम तय था जो हुआ भी। फ्रेंचाइजी ने होली के त्योहार के दिन अपने फैंस को ये तोहफा दिया है।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: केविन पीटरसन की दिल्ली कैपिटल्स में वापसी, अगले सीजन इस रोल में आएंगे नजर
कप्तान बनने पर अक्षर ने क्या कहा
पिछले सीजन जब अक्षर टीम के उप-कप्तान थे। ऋषभ पंत के एक मैच में बैन होने पर उन्होंने कप्तानी करने का मौका मिला था। इस सीजन पूरी तरह से कप्तानी अपने कंधों पर लेने पर अक्षर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा,"मैं दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं और इसके लिए टीम के मालिकों, कोचिंग स्टाफ का मुझ पर भरोसा जताने के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं।
A new era begins today 💙❤️ pic.twitter.com/9Yc4bBMSvt
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 14, 2025
अक्षर साल 2019 से टीम के साथ हैं। वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) से इस टीम में आए थे। तब से वह लगातार टीम के लिए अच्छा करते आ रहे हैं। दिल्ली ने अभी तक सिर्फ एक बार ही साल 2020 में फाइनल खेला है और इसमें अक्षर का अहम रोल रहा था। वह फ्रेंचाइजी को बहुत अच्छे से जानते और समझते हैं और इससे टीम को फायदा होगा।
पहले खिताब का इंतजार
दिल्ली को अपने पहले खिताब का इंतजार है। इस टीम ने अभी तक एक भी खिताब नहीं जीता है। इस सीजन टीम के पास सिर्फ कप्तान ही नया नहीं है बल्कि कई और खिलाड़ी भी पहली बार टीम में आए हैं। केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस जैसे अनुभवी खिलाड़ी अक्षर को सपोर्ट करने मौजूद होंगे। अक्षक की कोशिश होगी कि वह अपनी टीम को पहला खिताब दिलाएं और अपना नाम इतिहास में लिखवाएं। उम्मीद है कि अक्षर 17 साल का सूखा खत्म करने में सफल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।