Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Hazare Trophy में खेलेंगे विराट कोहली और ऋषभ पंत, डीडीसीए ने बड़ा फैसला सुनाया

    Updated: Thu, 11 Dec 2025 06:06 PM (IST)

    दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 50 संभावित खिलाड़ियों लिस्‍ट जारी की। आधिकारिक बयान के अनुसार, विराट कोहली और विकेटकीपर-बल ...और पढ़ें

    Hero Image

    शानदार फॉर्म में चल रहे हैं विराट कोहली।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 50 संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। आधिकारिक बयान के अनुसार, विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अपने कमिटमेंट को पूरा करने के बाद दिल्‍ली टीम में शामिल हो सकते हैं। विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए वापसी करने जा रहे हैं। 2009-10 सीजन के बाद दिल्‍ली के लिए उनका पहला लिस्ट ए मैच होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेलेक्‍टर्स की बैठक हुई

    दिल्ली को टूर्नामेंट के ग्रुप डी में रखा गया है। इस ग्रुप में दिल्ली का मुकाबला आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सर्विसेज, रेलवे, हरियाणा और गुजरात से होगा। दिल्ली के सेलेक्‍टर्स ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए संभावित खिलाड़ियों को चुनने के लिए 10 दिसंबर 2025 को एक मीटिंग की। इस मीटिंग में सेलेक्‍शन पैनल, कोचिंग स्‍टाफ, DDCA के अधिकारियों ने हिस्‍सा लिया।

    DDCA का बयान आया सामने

    DDCA की ओर से जारी बयान के अनुसार, "सेलेक्‍टर्स ने विजय हजारे ट्रॉफी (घरेलू सीजन 2025-26) के लिए दिल्ली सीनियर मेंस टीम के संभावित खिलाड़ियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। संभावित खिलाड़ियों की सूची में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम के खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त विराट कोहली और ऋषभ पंत विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल होंगे।"

    कोहली के प्रदर्शन पर नजर

    कोहली आखिरी बार 2009-10 के विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में खेले थे। उन्होंने 2013 के बाद से दिल्ली के लिए कोई 50 ओवर का मैच नहीं खेला है। टूर्नामेंट में अपने शुरुआती दौर में उन्होंने 13 मैचों में 68.25 के औसत से 819 रन बनाए थे। इस दौरान कोहली ने 4 शतक भी लगाए थे।

    ग्रुप स्टेज में दिल्ली का शेड्यूल

    • दिल्‍ली बनाम आंध्र प्रदेश: 24 दिसंबर
    • दिल्‍ली बनाम गुजरात: 26 दिसंबर
    • दिल्‍ली बनाम सौराष्ट्र: 29 दिसंबर
    • दिल्‍ली बनाम ओडिशा: 31 दिसंबर
    • दिल्‍ली बनाम सर्विसेज: 3 जनवरी
    • दिल्‍ली बनाम रेलवे: 6 जनवरी
    • दिल्‍ली बनाम हरियाणा: 8 जनवरी

    विजय हजारे ट्रॉफी के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची

    देव लाकड़ा, दिविज मेहरा, युगल सैनी, सुजल सिंह, रजनीश दादर, अमन भारती, गोविंद मित्तल, सुमित बेनीवाल, शुभम दुबे, केशव डबास, राहुल चौधरी, समर्थ सेठ, शिवम त्रिपाठी, अनमोल शर्मा, शिवम गुप्ता, लक्ष्य थरेजा, मनन भारद्वाज, रौनक वाघेला, मयंक गुसाईं, केशव आर सिंह, लक्ष्मण, दिव्यांश रावत, प्रणव राजवंशी, प्रांशू विजयरण, सिद्धांत शर्मा, गगन वत्स, वंश बेदी, राहुल गहलोत, विशाल राय, समर्थ सिंह, सनत सांगवान, आयुष सिंह, सुमित माथुर, संपूर्ण त्रिपाठी, विवेक तिवारी, रितिक शौकीन, तेजस बरोका, सक्षम शर्मा, देव दुबे, शिवम शर्मा, रोहित यादव, अनिरुद्ध चौधरी, विशांत भाटी, प्रणव पंत, पंकज जसवाल, अजय गुलिया, सिद्धांत बंसल, विकास सोलंकी, दिविज प्रकाश, सूर्यकांत चौहान।

    यह भी पढ़ें- BCCI Central Contract: बीसीसीआई क्यों Virat Kohli और Rohit Sharma की सैलरी से काट सकती है 2-2 करोड़ रुपये? समझें यहां

    यह भी पढ़ें- Virat-Anushka Wedding Anniversary: 'विरुष्का' की शादी के 8 साल पूरे... एक ऐड से शुरू हुई थी लव स्टोरी