Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये कैसी टीम चुनी?': भारत के खिलाफ मैच से पहले भड़का पाकिस्‍तानी दिग्‍गज, सेलेक्‍टर्स की लगा दी क्‍लास

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 06:39 PM (IST)

    एशिया कप 2025 के दूसरे सुपर-4 मुकाबले में आज भारत का सामना पाकिस्‍तान से होगा। दुबई स्‍टेडियम में यह मैच रात 8 बजे शुरू होगा। ग्रुप स्‍टेज में जब दोनों टीम भिड़ी थीं तो भारत ने पाकिस्‍तान को 7 विकेट से हराया था। इस पर पूर्व पाकिस्‍तानी दिग्‍गज ने अपनी टीम और सेलेक्‍टर्स की क्‍लास लगाई है। साथ ही जवाबदेही तय करने की बात कही।

    Hero Image
    कनेरिया ने पाकिस्‍तान टीम को दिखाया आईना।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के दूसरे सुपर-4 मुकाबले में आज भारतीय टीम का सामना पाकिस्‍तान से होगा। दुबई स्‍टेडियम में यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा। ग्रुप स्‍टेज में जब दोनों टीम भिड़ी थीं तो बाजी भारत ने मारी थी और पाकिस्‍तान को 7 विकेट से हराया था। इस पर पूर्व पाकिस्‍तानी दिग्‍गज ने अपनी टीम और सेलेक्‍टर्स की क्‍लास लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम की आलोचना की

    पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्‍तान टीम की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों पर खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेने के बजाय दूसरों पर दोष मढ़ने का आरोप लगाया।

    कनेरिया ने आईएएनएस से कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट इस समय बहुत खराब स्थिति में है। ऐसा हमेशा होता है, जब कोई समस्या (हाथ मिलाने में आनाकानी) होती है तो जिम्मेदारी लेने के बजाय, वे दूसरों पर दोष मढ़ते रहते हैं।" उन्होंने पाकिस्तान के क्रिकेट अधिकारियों से जवाबदेही तय करने की अपील की।

    ये कैसी टीम चुनी है

    कनेरिया ने कहा, "चयनकर्ताओं को 22 करोड़ लोगों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आपने कौन सी टीम चुनी? आपने कोचिंग के क्या काम दिए? आपकी खेल योजना, रणनीति और दृष्टिकोण क्या था?" पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, "पाकिस्तान उम्मीद के मुताबिक अच्छा नहीं खेल रहा है, जबकि भारत एक टॉप लेवल की टीम है। पिछले मैच में उनके प्रदर्शन को देखते हुए यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम से बेहतर नहीं है।"

    भारत ने नहीं मिलाया था हाथ

    पाकिस्‍तान को हराने के बाद भारतीय प्‍लेयर्स ने उनसे हाथ नहीं मिलाया था। इस पर पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप टीम से हटाने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पाइक्रॉफ्ट ने "कप्तानों से टॉस के समय हाथ न मिलाने का अनुरोध किया था", जैसा कि आमतौर पर होता है।

    कनेरिया ने टीम से जुड़े विवादों की भी आलोचना की। उन्होंने चेतावनी दी, "हाथ मिलाने की घटना ने बहुत हंगामा मचाया था। अगर पाकिस्तान इसी तरह चलता रहा और क्रिकेट पर फोकस नहीं किया तो उनका और भी पतन होगा।" अगर पाकिस्तान को बेस्‍ट टीमों से मुकाबला करना है तो उसे प्‍लान बनाने और उसे सही से लागू करने की जरूरत है। टॉप लेवल पर बदलाव और जवाबदेही के बिना यह संभव नहीं है।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगी भारत-पाकिस्‍तान की टक्‍कर, इस चैनल और एप पर देखें लाइव मैच

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK Playing 11: पाकिस्‍तान पर दूसरी 'सर्जिकल स्‍ट्राइक' के लिए तैयार टीम इंडिया, 2 प्‍लेयर्स की प्‍लेइंग 11 में होगी वापसी!