Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK के होंगे संजू सैमसन, फ्रेंचाइजी ने बना लिया मन, एमएस धोनी की जगह लेने को तैयार!

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 04:55 PM (IST)

    राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन अगले सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में दिखाई दें तो हैरानी नहीं होगी। इस फ्रेंचाइजी ने सैमसन को अपने साथ जोड़ने की इच्छा जाहिर की है। संजू को अपने साथ जोड़ने की रेस में सिर्फ चेन्नई ही नहीं है बल्कि कुछ और फ्रेंचाइजियां हैं।

    Hero Image
    संजू सैमसन को आईपीएल के अगले सीजन में मिल सकती है नई टीम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स को सफलता दिलाने वाले कप्तान संजू सैमसन पर कई फ्रेंचाइजियों की निगाहें हैं। इनमें से एक है चेन्नई सुपर किंग्स। चेन्नई की टीम पूरे मूड में है कि वह संजू को अपने साथ जोड़े। संजू राजस्थान के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने 2022 में फाइनल खेला था जो इस फ्रेंचाइजी का 2008 के बाद पहला फाइनल था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है कि चेन्नई संजू को अपनी टीम में लाना चाहती है, हालांकि इस मामले में राजस्थान से अभी तक कोई आधिकारिक चर्चा नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत की फिर लगेगी बोली, फ्रेंचाइचियों में मचेगी मार, इन खिलाड़ियों का भी नीलामी में उतरना पक्का

    किसको करेंगे ट्रेड?

    रिपोर्ट में चेन्नई के सूत्र के हवाले से लिखा गया है, "हम निश्चित तौर पर संजू की तरफ देख रहे हैं। वह भारतीय बल्लेबाज हैं जो विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं और ओपनर भी हैं। अगर वह उपलब्ध करेंगे तो निश्चित तौर पर हम उनको अपने साथ जोड़ने पर विचार करेंगे। उनकी जगह हमारी तरफ से किस खिलाड़ी को ट्रेड किया जाएगा इस पर अभी हमने चर्चा नहीं की है क्योंकि मामला अभी इतनी दूर गया नहीं है, लेकिन हां, हमें संजू में दिलचस्पी है।"

    चेन्नई के लिए ये काफी माथापच्ची वाला काम होगा कि वह किस खिलाड़ी को ट्रेड करे। संजू राजस्थान की तरफ से नंबर-1 रिटेन खिलाड़ी थे जिसका मतलब उन्हें 18 करोड़ रुपये दिए गए थे। उनकी जगह चेन्नई में जो संभावित और उनके बराबर का खिलाड़ी होगा वो हैं ऋतुराज गायकवाड़। हालांकि, टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग पहले ही कह चुके हैं कि गायकवाड़ को लंबे समय के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है।

    विंडो है खुली

    आईपीएल की ट्रेडिंग विंडो इस समय खुली है। ऐसे में देखना होगा कि चेन्नई की टीम संजू के लिए राजस्थान से बात करती है या नहीं। चेन्नई को इस रेस में कॉम्पटीशन भी मिल सकता है क्योंकि चेन्नई के अलावा कुछ और टीमें हैं जो संजू को अपने साथ जोड़ना चाहती हैं। राजस्थान ने हाल ही में लंदन में अपनी रिव्यू मीटिंग की थी जिसमें टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे । इस मीटिंग में दूसरी टीमों से अलग-अलग खिलाड़ियों को ट्रेड करन की अपील पर चर्चा भी की गई लेकिन संजू का नाम उसमें नहीं था।

    यह भी पढ़ें- Mohammed Siraj ने बिजनेस की दुनिया में रखा कदम, तेंदुलकर-कोहली भी इस कॉन्‍सेप्‍ट में कर चुके हैं निवेश