CSK IPL Auction 2026 LIVE: सीएसके ने दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर लुटा दिए 28.40 करोड़ रुपये, सरफराज की 3 साल बाद वापसी
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले अबू धाबी के एतिहाद स्टेडियम में आज मिनी ऑक्शन हो रहा है। 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 43.40 करोड़ रुपये लेक ...और पढ़ें

चेन्नई ने जीते हैं 5 खिताब।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। CSK IPL Auction 2026 LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले अबू धाबी के एतिहाद स्टेडियम में आज मिनी ऑक्शन हो रहा है। ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी की नजर बेहतर से बेहतर खरीदारी पर है। 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 43.40 करोड़ रुपये लेकर नीलामी के बाजार में उतरी है। चेन्नई सुपर किंग्स को 9 स्लॉट भरने हैं, इनमें 4 विदेशी प्लेयर भी शामिल हैं।
ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने 10 प्लेयर को रिलीज और 15 को रिटेन किया था। इतना ही नहीं रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम ने संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया था। बदले में उन्हें रवींद्र जडेजा और सैम करन का साथ छोड़ना पड़ा था। नीलामी में चेन्नई की नजर स्पिन ऑलराउंडर पर रह सकती है।
नीलामी के दिन खरीदा खिलाड़ी
अकील हुसैन - बांग्लादेश के स्पिनर अकील हुसैन का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। सीएसके ने हुसैन को उनकी बेस प्राइस में खरीदा।
प्रशांत वीर - प्रशांत वीर का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। एलएसजी और एमआई में प्रशांत को खरीदने के लिए जंग छिड़ी। एमआई के पास ज्यादा पर्स नहीं बचा, जिसके कारण उसे पीछे हटना पड़ा। 1.30 करोड़ रुपये का पैडल उठाकर सीएसके जंग में उतरा। लखनऊ और चेन्नई के बीच घमासान शुरू हुआ। 4.20 पर लखनऊ किनारे हुआ तो राजस्थान ने पैडल उठाया। अब चेन्नई और रॉयल्स के बीच जंग छिड़ गई। 6.80 लाख दाम पहुंचने पर हैदराबाद रेस में उतर आया। बहुत ही दिलचस्प जंग देखने को मिल रही है। सीएसके और हैदराबाद के बीच घमासान हुआ। चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत हुई, जिसने प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
कार्तिक शर्मा - कार्तिक शर्मा का नाम सामने आया। इनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच पैडल वॉर शुरू हुआ। फिर कोलकाता नाइटराइडर्स भी मैदान में उतर गया। लखनऊ और केकेआर के बीच शर्मा को खरीदने की जंग चली। बहुत जल्द कार्तिक का दाम 2 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। 3 करोड़ रुपये पर सीएसके भी नीलामी जंग में शामिल हुआ। 19 साल के क्रिकेटर की बोली 10 करोड़ रुपये पार पहुंची। 13 करोड़ रुपये पर केकेआर रेस से हटा तो सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हो गया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने आखिरकार किला फतह किया और 14 करोड़ रुपये में कार्तिक शर्मा को अपना बनाया।
मैथ्यू शॉर्ट - ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है। सीएसके ने बेस प्राइस पर खरीदा।
अमन खान - अमन खान का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पैडल उठाया। पंजाब किंग्स भी रेस में शामिल हुआ। सीएसके ने 40 लाख रुपये में अमन खान को अपना बनाया।
सरफराज खान - सरफराज खान का नाम आया। भारतीय बल्लेबाज की बेस प्राइस 75 लाख रुपये है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने सरफराज को बेस प्राइस में खरीदा। तीन साल बाद सरफराज की आईपीएल में हुई वापसी।
मैट हेनरी - न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। चेन्नई सुपरकिंग्स पैडल उठाने वाली एकमात्र टीम रही। सीएसके ने हेनरी को उनकी बेस प्राइस में खरीदा।
राहुल चाहर - लेग स्पिनर राहुल चाहर का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है। चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चाहर के लिए घमासान हुआ। सीएसके ने आखिरकार बाजी मारी और 5.20 करोड़ रुपये में राहुल चाहर को खरीदा।
रिटेन किए गए खिलाड़ी
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, महेंद्र सिंह धोनी, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी।
रिलीज किए गए खिलाड़ी
मथीशा पथिराना, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, विजय शंकर, शेख रशीद, आंद्रे सिद्दार्थ, कमलेश नागरकोटी, वंश बेदी।
ट्रेड किए गए खिलाड़ी
संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स से)
ट्रेड आउट किए गए खिलाड़ी
रवींद्र जडेजा (राजस्थान रॉयल्स के लिए), सैम करन (राजस्थान रॉयल्स के लिए)
ऑक्शन पर्स: 43.40 करोड़ रुपये
IPL 2026 के लिए CSK का फुल स्क्वॉड
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, महेंद्र सिंह धोनी, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, संजू सैमसन, अकील हुसैन (2 करोड़ रुपये), प्रशांत वीर (14.2 करोड़ रुपये), कार्तिक शर्मा (14 करोड़ रुपये), मैथ्यू शॉर्ट (1.50 करोड़ रुपये), अमन खान (40 लाख रुपये), सरफराज खान (75 लाख रुपये), मैट हेनरी (2 करोड़ रुपये), राहुल चाहर (5.20 करोड़ रुपये)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।