भारत को जख्म देने वाले ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलिया ने दिया बहुत बड़ा सम्मान, मुंह ताकते रह गए पैट कमिंस और हेजलवुड
भारतीय टीम को अपनी बल्लेबाजी से लगातार जख्म देने वाले ट्रेविस हेड को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खास सम्मान से नवाजा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एनाबेल सदरलैंड को भी बोर्ड ने बड़ा सम्मान दिया है। हेड ने वनडे वर्ल्ड कप-2023 ओर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जमा उसका विश्व विजेता बनने का सपना तोड़ा था।

जेएनएन, नई दिल्ली। ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों में सोमवार को शीर्ष पुरुष क्रिकेटर के लिए प्रतिष्ठित एलन बार्डर पदक के लिए चुना गया जबकि युवा आलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए बेलिंडा क्लार्क पदक से सम्मानित किया गया।
पिछले साल तीनों प्रारूपों में 1,427 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन करने वाले हेड ने 208 वोट के साथ यह शीर्ष सम्मान हासिल किया। उन्होंने जोश हेजलवुड (158 वोट) और पैट कमिंस (147 वोट) को पछाड़ा। सदरलैंड ने 12 महीने की वोटिंग अवधि की शुरुआत वाका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 210 रनों की प्रभावशाली पारी के साथ की और फिर एशेज में 163 रन की पारी खेली। सदरलैंड को 168 वोट मिले। उन्होंने एशले गार्डनर (143 वोट) और बेथ मूनी (115 वोट) को पीछे छोड़ते हुए बेलिंडा क्लार्क पदक जीता।
यह भी पढ़ें- SL vs AUS: 24 साल बाद हुआ ऐसा, सनथ जयसूर्या के बाद ट्रेविस हेड ने किया कमाल; कर ली इस रिकॉर्ड की बराबरी
माइकल बेवन हॉल ऑफ फेम में शामिल
वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माइकल बेवन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। बेवन ऑस्ट्रेलिया की 1999 और 2003 विश्व कप विजेता टीमों का हिस्सा थे। वनडे में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 232 मैचों में 53.58 के शानदार औसत से 6912 रन बनाए। इस 54 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर में अपने वनडे करियर की शुरुआत 1994 में की और वह 2004 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते रहे। इस बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फिनिशर की भूमिका अच्छी तरह से निभाई।
भारत के लिए नासूर हैं हेड
हेड वो बल्लेबाज हैं जो भारत के लिए नासूर साबित हुए हैं। 2023 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हेड ने शतक जमा भारत को खिताब जीतने से रोक दिया था। वनडे वर्ल्ड कप-2023 में भी हेड भारत के विश्व विजेता बनने की राह में रोड़ा बने थे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में हेड ने शतक जमाया था और एक बार फिर भारत का विश्व कप जीतने का सपना तोड़ा था।
हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज में भी हेड ने अपनी बल्लेबाजी से भारत की नाक में दम किया था और टीम इंडिया की हार का कारण बने थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।