128 साल बाद कब होगी क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी? हो गया खुलासा,सामने आ गईं तारीखें, जानिए डिटेल
साल 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी हो रही है। इसी के साथ 128 साल बाद एक बार फिर क्रिकेट को खेलों के महाकुंभ में खेला जाएगा। ओलंपिक कमेटी ने इसकी तारीखों का एलान कर दिया है। पुरुष और महिला दोनों वर्ग में मैच खेले जाएंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लॉस एंजेल्स में साल 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी हो रही है। इसी के साथ 128 साल बाद एक बार फिर खेलों के महाकुंभ में ये खेला देखने को मिलेगा। इससे पहले साल 1900 में पहली बार ओलंपिक खेलों में क्रिकेट खेला गया था। इसका कार्यक्रम क्या होगा और किस फॉर्मेट में मैच खेले जाएंगे, इसे लेकर ओलंपिक कमेटी ने खुलासा कर दिया है।
2028 ओलंपिक खेलों की कमेटी ने कार्यक्रम का एलान किया है और बताया है कि 12 से 29 जुलाई के बीच लॉस एंजेल्स से 50 किलोमीटर दूर पोमेना ने क्रिकेट मैच खेले जाएंगे जहां का फेयरग्राउंड्स स्टेडियम मैचों की मेजबानी करेगा।
कितनी टीमें लेंगी हिस्सा?
इन खेलों में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में क्रिकेट होगा और दोनों ही श्रेणियों में छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी। लगभग हर दिन डबलहैडर का दिन होगा। हालांकि, 14 औ 21 जुलाई को मैच नहीं होंगे। वहीं महिला वर्ग में मेडल मैच 20 तारीख को होगा जबकि पुरुष वर्ग में मेडल मैच 29 तारीख को खेला जाएगा। हर टीम में 15 सदस्यीय होगा जो आमतौर पर होती है। यानी कुल 90 क्रिकेटरों को ओलंपिक में खेलने का मौका मिलेगा।
इसलिए लिया फैसला
क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल करने की बात लंबे समय से चल रही थी। ओलंपिक में क्रिकेट को लाने का मकसद नई ऑडियंस तैयार करना है और इसका विस्तार करना है। कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में भी क्रिकेट की वापसी हो चुकी है। 2022 में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को जगह मिली थी। वहीं एशियन गेम्स में भारत की पुरुष टीम खेलती हुई दिखाई दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।