Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CPL: ये क्या कर दिया Shai Hope? ऐसा हिट विकेट पहले कभी नहीं देखा होगा-VIDEO

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 09:38 AM (IST)

    कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2025 के 17वें मैच में गयाना अमेजर वॉरियर्स के विकेटकीपर बैटर शाई होप जिस तरह से आउट हुए उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। क्रिकेट के इतिहास में इस तरीके का आउट शायद ही पहले कभी देखने को मिला हो जहां शाई होप वाइड गेंद पर हिट विकेट आउट हुए। उनके हिट विकेट आउट होने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    Shai Hope वाइड गेंद पर हिट विकेट OUT हुए

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shai Hope Hit Wicket Out: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर ऐसी-ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिन्हें देखकर फैंस भी दंग रह जाते हैं।

    कभी लंबे-लंबे छक्के, तो कभी अनोखे तरीके से आउट होना, क्रिकेट में सब कुछ देखने को मिलता रहता है, लेकिन कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में शाई होप जिस तरह से आउट हुए, वैसा शायद ही किसी ने पहले देखा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाई होप वाइड गेंद पर हिट विकेट होकर आउट हुए।

    Shai Hope वाइड गेंद पर हिट विकेट आउट हुए

    दरअसल, CPL 2025 का 17वां मैच गयाना अमेजन वॉरियर्स (GAW) और त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के बीच 30 अगस्त को खेला गया। मैच गयाना की टीम के विकेटकीपर शाई होप (Shai Hope Hit Wicket Out) डेथ ओवरों में रन गति बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे।

    टीम पहले ही लगातार विकेट खो चुकी थी, इसलिए उम्मीद उन्हीं पर थी, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक अनोखा शॉट खेलने का प्रयास किया। उन्होंने शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से गेंद को भेजने के लिए रिवर्स रैम्प शॉट खेला, लेकिन होप गेंद को समझ नहीं पाए।

    ये गेंद वाइड दी जा सकती थी, लेकिन होप की गलती की वजह सेसिर्फ शॉट मिस नहीं हुआ,बल्कि उनके बैट का बैकस्विंग जाकर सीधे स्टंप्स से टकरा गया। यानी वाइड बॉल पर हिट विकेट का शाई होप (Shai Hope Dismissal) शिकार बन गए। इस दौरान खिलाड़ियों की हंसी छूट गई और गयाना की पारी मुश्किल में पड़ गई।

    बता दें कि उस समय गयाना का स्कोर 109/7 था और मैच में 6 ओवर का खेल बचा था। हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कोशिश की और टीम 20 ओवर में 163/9 तक पहुंची। लेकिन यह स्कोर त्रिनबागो नाइट राइडर्स जैसी फॉर्म में चल रही टीम के लिए काफी नहीं था। कप्तान निकोलस पूरन की अगुआई में टीम ने लक्ष्य का पीछा आसानी से किया।

    एलेक्स हेल्स (74) और कोलिन मुनरो(52) ने 52 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर 17.2 ओवर में नाइट राइडर्स की टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।

    CPL: अंक तालिका का क्या हाल?

    गयाना पर मिली जीत के साथ त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने CPL 2025 की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। उन्होंने 6 में से 5 मुकाबले जीत लिए हैं। वहीं गयाना अमेजन वॉरियर्स चौथे स्थान पर खिसक गई।

    यह भी पढ़ें- इस दशक में 500 छक्के... Nicholas Pooran ने T20 क्रिकेट में मचाई तबाही, हासिल की बड़ी उपलब्धि

    यह भी पढ़ें- CPL 2025: होप-हेटमायर-शेफर्ड की खौफनाक पारियों और 46 साल के स्पिनर की फिरकी ने गयाना को दिलाई विशाल जीत, रोने को मजबूर एंटिगा