Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दशक में 500 छक्के... Nicholas Pooran ने T20 क्रिकेट में मचाई तबाही, हासिल की बड़ी उपलब्धि

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 07:03 PM (IST)

    निकोलस पूरन टी20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग में निकोलस पूरन का बल्ला खूब धूम मचा रहा है। टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए पूरन इस दशक में 500 टी20 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ 65 रनों की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

    Hero Image
    निकोलस पूरन ने इस दशक पूरे किए 500 छक्के। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इसमें कोई शक नहीं कि निकोलस पूरन टी20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। आईपीएल 2025 में कुछ शानदार प्रदर्शनों के बाद, पूरन CPL (कैरेबियन प्रीमियर लीग) में धूम मचा रहे हैं। टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए पूरन इस दशक में 500 टी20 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरन ने 30 अगस्त को त्रिनिदाद के तरौबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ सीपीएल 2025 के 16वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। ​​इस दशक में पूरन ने 278 पारियों में 500 छक्के पूरे किए हैं। इस स्टार बल्लेबाज के नाम इस दशक में सबसे ज्यादा टी20 छक्के हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद आंद्रे रसेल से काफी आगे निकल गए हैं। रसेल के नाम इस दशक में 358 छक्के हैं।

    इस दशक में सर्वाधिक छक्के:-

    • 500*- निकोलस पूरन (278 पारी)
    • 358 – आंद्रे रसेल (224 पारी)
    • 348 – टिम डेविड (247 पारी)
    • 334 – लियाम लिविंगस्टोन (212 सराय)
    • 334 – एलेक्स हेल्स (266 पारी)

    नाइट राइडर्स ने जीता मुकाबला

    बारबाडोस रॉयल्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच की बात करें तो रॉयल्स के पहले बल्लेबाजी करने के साथ ही मुकाबला शुरू हुआ। टीम ने अपनी पारी की शुरुआत की जिसमें क्विंटन डी कॉक ने क्रमशः 17 और ब्रैंडन किंग ने 29 रन बनाए। कदीम एलेन और शेरफेन रदरफोर्ड ने क्रमशः 41 और 45 रन बनाए जिससे रॉयल्स ने कुल 178 रन का स्कोर बनाया।

    नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद आमिर ने दो विकेट लिए। अली खान को भी एक विकेट मिला। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की पारी की शुरुआत कॉलिन मुनरो और एलेक्स हेल्स ने क्रमशः 67 और 19 रनों से की।

    पूरन ने खेली 65 रन की पारी

    इसके अलावा निकोलस पूरन ने भी 40 गेंद में 6 छक्कों और एक चौके की मदद से 65 रनों की पारी खेली। टीम ने 17.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और सात विकेट से मैच जीत लिया। नाइट राइडर्स सीपीएल 2025 की तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई।

    यह भी पढ़ें- CPL 2025: RCB स्‍टार ने मचाई तबाही, गेंदबाजों पर नहीं किया रहम; 1 गेंद पर ही ठोक दिए 20 रन

    यह भी पढ़ें- टीम ने इस टूर्नामेंट से पहले बदला दिया कप्तान, धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को कर दिया रिप्लेस