AUS vs SA: कॉर्बिन बॉश को ICC ने लगाई फटकार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20I में कर दिया यह अपराध
कॉर्बिन बॉश को मंगलवार को डार्विन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई। बॉश को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कार्मिकों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते पाया गया। कॉर्बिन बॉश ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को मंगलवार को डार्विन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई। बॉश को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कार्मिकों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते पाया गया।
दरअसल, यह आईससीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के अंतर्गत, किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर उसकी भाषा क्रिया या हावभाव का अपमान करने या आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़काने से संबंधित है। इसके अलावा, बॉश के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, जिसके लिए यह 24 महीने की अवधि में पहला अपराध था।
17वें ओवर में की गलती
यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 17वें ओवर में घटी। जब बॉश ने बेन ड्वार्शुइस को आउट करने के बाद खिलाड़ियों के डगआउट की ओर इशारा किया। इस पर मैच रेफरी ने गेंदबाज की ओर से आक्रामक प्रतिक्रिया मानी और आचार संहिता का उल्लंघन करना बताया।
कॉर्बिन बॉश ने मानी अपनी गलती
बॉश ने अपराध स्वीकार कर लिया। साथ ही मैच रेफरी और आईसीसी एलीट पैनल के एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया। इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। बता दें कि मैदानी अंपायर फिलिप गिलेस्पी और शॉन क्रेग, तीसरे अंपायर सैम नोगाज्स्की और चौथे अंपायर डोनोवन कोच ने आरोप तय किए थे।
ऐसे खिलाड़ी पर लग सकता है प्रतिबंध
गौरतलब हो कि लेवल 1 के उल्लंघन के लिए न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार, अधिकतम दंड खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत तथा एक या दो डिमेरिट अंक है। बता दें कि जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि में चार या अधिक डिमेरिट अंक तक पहुंच जाता है। उन्हें निलंबन अंक में बदल दिया जाता है और खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।