PSL में फिर हुआ बवाल, कॉलिन मुनरो ने पाकिस्तानी स्पिनर पर लगाया 'चकिंग' का आरोप - Video
कॉलिन मुनरो ने पीएसएल में विवाद बढ़ा दिया। मुनरो ने इफ्तिखार अहमद पर चकिंग का आरोप लगाया। अहमद ने यॉर्कर लेंथ की गेंद डाली जिसका सामना करने के बाद मुनरो ने हाथ से चकिंग का इशारा किया। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच गहमा-गहमी हुई। कुछ ही पलों में मुल्तान सुल्तांस के खिलाड़ी अंपायर को घेरकर खड़े हो गए। अंपायरों ने स्थिति संभाली और आगे का मैच जारी कराया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर कॉलिन मुनरो ने बुधवार को पाकिस्तान सुपर लीग में विवाद बढ़ा दिया। पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड का प्रतिनिधित्व कर रहे मुनरो ने मुल्तान सुल्तांस के ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद पर चकिंग का आरोप लगाया।
मुल्तान सुल्तांस द्वारा मिले 169 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इस्लामाबाद यूनाइटेड की पारी के 10वें ओवर में यह ड्रामा हुआ। इफ्तिखार अहमद ने तेज गति से यॉर्कर लेंथ पर गेंद डाली, जिस पर मुनरो ने डिफेंस किया। गेंद पूरी होने के बाद मुनरो ने इफ्तिखार की तरफ हाथ से इशारा करके बताया कि यह चकिंग थी। मुनरो ने एक्शन दिखाते समय अपनी कोहनी भी मोड़ी।
खिलाड़ियों के बीच हुई झड़प
कॉलिन मुनरो के एक्शन ने इफ्तिखार अहमद को गुस्सा दिला दिया। अहमद सीधे अंपायर के पास बात करने चले गए। मुल्तान सुल्तांस के कई खिलाड़ी गेंदबाज के पास आए। तभी अहमद और मुनरो के बीच झड़प हो गई। अंपायर्स ने खिलाड़ियों को दूर करके स्थिति नियंत्रित की। इसका वीडियो वायरल हो गया है।
iftikhar vs munro 😳 pic.twitter.com/kYqHo0R4OU
— IF7 (@IF7____) April 23, 2025
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में भी चल रहा IPL! रमीज राजा ने पीएसएल के पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कर दी बड़ी गलती; देखें Video
यूनाइटेड ने मारा जीत का पंजा
इस ड्रामे के बावजूद गत चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड ने लगातार पांचवीं जीत हासिल की। यूनाइटेड ने 169 रन का लक्ष्य तीन विकेट खोकर 17.1 ओवर में हासिल किया। यूनाइटेड की तरफ से एंडियस गौस ने छह चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 80 रन की मैच विनिंग पारी खेली।
नंबर-1 बनी यूनाइटेड
पीएसएल में बुधवार तक 13 मैच पूरे हुए। इसके बाद प्वाइंट्स टेबल में इस्लामाबाद यूनाइटेड नंबर-1 पर काबिज हैं। यूनाइटेड ने अपने पांचों मैच जीते। वहीं, मुल्तान सुल्तांस की यह पांच मैचों में चौथी शिकस्त रही। केवल 2 अंक के साथ मुल्तान सुल्तांस की टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।