Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश ने खास बल्ले से की पावर-हिटिंग की प्रैक्टिस, बैट का नाम जान चौंक जाएंगे आप

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 04:17 PM (IST)

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में जूलियन वुड को हेड कोच नियुक्त किया है। उन्होंने विमेंस और मेंस क्रिकेटरों को ट्रेनिंग दी। इस दौरान उन्होंने एक खास तरह के बल्ले का इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में कोच के हाथ में छड़नुमा एक उपकरण दिखाई दे रहा है।

    Hero Image
    हेड कोच ने नए बल्ले से दी खास ट्रेनिंग। फोटो- BCB

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में जूलियन वुड को हेड कोच नियुक्त किया है। उन्होंने मेंस और विमेंस क्रिकेटरों के पावर हिटिंग क्षमता को विकसित करने के लिए एक साख तरीके के बैट का इस्तेमाल किया। इस बैट को प्रोवेलोसिट बैट कहा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में कोच के हाथ में छड़नुमा एक उपकरण दिखाई दे रहा है। ऐसा कहा जाता है कि प्रोवेलोसिटी बैट हाथ-आंखों के समन्वय को विकसित करता है। साथ ही अनुक्रम और यांत्रिकी पर अधिक ध्यान केंद्रित करता है।

    स्पीड हासिल करने का बताया तरीका

    यदि डबल क्लिक की आवाज सुनाई देती है तो इसका मतलब है कि उन्होंने प्रतिरोध को पार करने के लिए उचित स्विंग यांत्रिकी और पर्याप्त बल्ले की गति का पालन किया है, जिससे बैरल को बल्ले के अंत तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

    बांग्लादेश महिला टीम के बल्लेबाजी कोच नसीरुद्दीन फारुक ने इस नवीन अवधारणा पर टिप्पणी की और महसूस किया कि यह उन खिलाड़ियों के लिए अच्छा होगा जो अपनी रेंज-हिटिंग क्षमता में सुधार करना चाहते हैं।

    तकनीकी खामियों पर किया गया काम

    क्रिकबज के अनुसार फारूक ने कहा, अगर बल्लेबाजों की बल्ले की गति तेज नहीं है या उनकी तकनीक में खामियां हैं, तो वे बैरल को शाफ्ट के नीचे तक स्लाइड करने के लिए पर्याप्त शक्ति उत्पन्न नहीं कर पाएंगे और परिणामस्वरूप केवल एक क्लिक ही मिलेगा। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा तरीका है। अवधारणा वही है, लेकिन मूल रूप से, हमने पहले ऐसा नहीं किया है।

    फारूक ने आगे कहा, मैं वुड से इस बारे में पूछ रहा था- हम उपमहाद्वीप में बेसबॉल की तुलना में गोल्फ की गेंदें ज्यादा पसंद करते हैं। मीरपुर की पिचों पर कलाई का काम बेहद अहम होता है। मैंने भारतीय गेंदबाजों का उदाहरण दिया- वे कलाई की सीमा के भीतर ही गेंद उठाते हैं। लेकिन अगर आप उछाल वाली पिचों पर जाते हैं, तो बेसबॉल शैली का क्षैतिज बैट स्विंग काम आता है। मैं यही सवाल पूछ रहा था, और वह इस पर सहमत हुए।

    बड़े टूर्नामेंटों की तैयारियों में मिलेगी मदद

    बांग्लादेश और बांग्लादेश महिला टीम के अगले बड़े टूर्नामेंट क्रमशः एशिया कप और टी20 विश्व कप हैं। दोनों टूर्नामेंट सितंबर में शुरू होंगे। इन दोनों ही टूर्नामेंट में टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।

    यह भी पढ़ें- BAN vs PAK 3rd T20I: सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्‍तान ने बचाई लाज, जीत के साथ किया दौरे का अंत