Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs PAK 3rd T20I: सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्‍तान ने बचाई लाज, जीत के साथ किया दौरे का अंत

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 09:55 PM (IST)

    BAN vs PAK 3rd T20I पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम ने बांग्‍लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में 74 रन से जीत दर्ज की। 3 मैचों की सीरीज के पहले 2 मुकाबले बांग्‍लादेश ने पहले ही अपने नाम कर लिए थे। ऐसे में पाकिस्‍तान की जीत के साथ विदाई हुई। पाकिस्‍तान की जीत के हीरो सलामी बल्‍लेबाज साहिबजादा फरहान रहे। उन्‍होंने मैच में तूफानी अर्धशतक लगाया।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सलामी बल्‍लेबाज साहिबजादा फरहान की तूफानी फिफ्टी के बाद सलमान मिर्जा की उम्‍दा गेंदबाजी के चलते पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की लाज बच गई। बांग्‍लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में पाकिस्‍तान को 74 रन से जीत मिली। 3 मैचों की सीरीज के पहले 2 मुकाबले बांग्‍लादेश ने पहले ही अपने नाम कर लिए थे। ऐसे में पाकिस्‍तान की जीत के साथ विदाई हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दास ने जीता टॉस

    बांग्‍लादेश के कप्‍तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पाकिस्‍तान को बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। पाकिस्‍तान की शुरुआत भी धांसू रही और सईम अयूब, साहिबजादा फरहान की सलामी जोड़ी ने 47 गेंदों पर 82 रन जोड़ दिए। 8वें ओवर में नसुम अहमद की गेंद पर सईम कैच आउट हुए।

    उन्‍होंने 2 चौकों और 1 छक्‍के की मदद से 21 रन बनाए। 12वें ओवर की पहली गेंद पर फरहान की पारी का अंत हुआ। उन्‍होंने 41 गेंदों पर 63 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान सलामी बल्‍लेबाज ने 6 चौके और 5 छक्‍के ठोके।

    मिडिल ऑर्डर रहा फेल

    सलामी जोड़ी के आउट होते ही कोई पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज नहीं चला। मोहम्मद हारिस ने 5, हसन नवाज ने 33, हुसैन तलत ने 1, मोहम्‍मद नवाज ने 27 और फहीम अशरफ ने 4 रन बनाए। कप्‍तान सलामन अली आगा 12 और अब्बास अफरीदी 1 रन बनाकर नाबाद रहे। तस्‍कीन अहमद के खाते में 3 और नसुम अहमद को 2 सफलता मिलीं।

    बांग्‍लादेश की खराब शुरुआत

    सीरीज अपने नाम कर चुकी बांग्‍लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। 2 बल्‍लेबाजों का खाता नहीं खुला। वहीं 8 बैटर दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। दूसरी ही गेंद पर तंजीद हसन तमीम कैच आउट हुए। उनका खाता तक नहीं खुला। कप्‍तान लिटन दास दूसरे ओवर में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मेहदी हसन मिराज के बल्‍ले से 10 रन निकले।

    इसके बाद जेकर अली ने 1 रन बनाया। मेहदी हसन के बल्‍ले से कोई रन नहीं निकला। शमीम हुसैन ने 5, मोहम्मद नईम ने 10, नसुम अहमद ने 9, तस्‍कीन अहमद ने 7 और शोरफुल इस्लाम ने 7 रन बनाए। सलमान मिर्जा ने 3 शिकार किए। वहीं फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज की झोली में 2-2 विकेट आए।

    यह भी पढ़ें- BAN vs PAK: 7 बल्लेबाज नहीं पहुंचे दोहरे अंक में, 3 का खाता तक नहीं खुला, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को बेइज्जत करके हराया, जीती सीरीज

    यह भी पढ़ें- BAN vs PAK 3rd T20I: पाकिस्‍तान का क्‍लीन स्‍वीप करने को बेताब बांग्‍लादेश, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण व स्‍ट्रीमिंग