Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chris Woakes ने बजाई भारत की बैंड, मैनचेस्‍टर में दिए बैक टू बैक जख्‍म; टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेला

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 05:53 PM (IST)

    मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में भारतीय टीम की दूसरी पारी में शुरुआत बेहद खराब रही। ऐसे में जीत क लिए भारत को चमत्‍कार की उम्‍मीद करनी हेागी। भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड टीम ने पहली पारी में 669 रन जड़ दिए और 311 रन की बढ़त हासिल की। ऐसे में लगने लगा था कि मैच पर भारत की पकड़ कमजोर हो गई।

    Hero Image
    वोक्‍स ने पहले ओवर में लिए 2 विकेट। इमेज- रॉयटर

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में भारतीय टीम हार की ओर बढ़ रही है। अब कोई चमत्‍कार ही टीम को बचा सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्‍योंकि भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड टीम ने पहली पारी में 669 रन कूट दिए और 311 रन की बढ़त हासिल की। ऐसे में लगने लगा था कि मैच पर भारत की पकड़ कमजोर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोक्‍स ने दिए 2 झटके

    इसके बाद दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की क्रिस वोक्‍स ने बैंड बजा दी। पहले ही ओवर में इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज ने बैक टू बैक विकेट लिए। हालांकि, वह हैट्रिक से चूक गए। पहले ओवर की चौथी गेंद पर उन्‍होंने यशस्‍वी जायसवाल को जो रूट के हाथों कैच आउट कराया।

    अगली ही गेंद पर वोक्‍स ने साई सुदर्शन को गोल्‍डन डक पर पवेलियन भेजा। ओवर की आखिरी गेंद का सामना कप्‍तान शुभमन गिल ने किया। इस गेंद पर वोक्‍स समेत पूरी इंग्‍लैंड टीम ने LBW की अपील की। हालांकि, अंपायर ने उनकी अपील को खारिज कर दिया और वोक्‍स हैट्रिक नहीं ले पाए।

    दोनों बल्‍लेबाजों का नहीं खुला खाता

    3 गेंदों पर कोई रन नहीं बनाने वाले यशस्‍वी जायसवाल ने चौथी गेंद पर जो रूट को कैच थमा दिया। पहली स्लिप पर तैनात रूट ने थोड़ी देर करतब दिखाने के बाद इस कैच को लपक लिया। जायसवाल ने मिडिल और लेग गार्ड लिया, गेंद को लाइन के पार एक कदम आगे बढ़ाया। फिर उन्होंने फ्लिक करने की कोशिश की । गेंद सीधे किनारे से टकराकर पहली स्लिप में पहुंच गई। जायसवाल ने 4 गेंदों का सामना किया और कोई रन नहीं बनाया।

    अगली ही गेंद पर वोक्‍स ने साई सुदर्शन को अपना शिकार बना लिया। साई इस गेंद को छोड़ना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके अनुमान से अधिक उछल गई। वोक्‍स ने ऑफ स्टंप के बाहर बैक-ऑफ-लेंथ पर गेंद डाली, यह बल्ले का निचला किनारा लेकर और दूसरी स्लिप के दाईं ओर पहुंची। हैरी ब्रूक ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की औश्र साई को भी खाता खोले बिना ही पवेयिलन जाना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test Live Streaming: सीरीज में वापसी पर भारत की नजर; जानें कब, कहां और कैसे देखें चौथा टेस्‍ट

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test: टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, गिल ने ली राहत की सांस; प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सिराज ने किया खुलासा