Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया बने BCCI के नए कोषाध्यक्ष, नए सचिव ने भी संभाला पद

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 11:26 PM (IST)

    बीसीसीआई का नया कोषाध्यक्ष बनने के बाद प्रभतेज सिंह भाटिया सितंबर 2025 तक अपना पद संभालेंगे। इसके बाद वे फिर से चुनाव लड़ने के पात्र होंगे। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार प्रत्येक अधिकारी का कार्यकाल तीन साल का होता है और वे लगातार तीन बार इस पद पर रह सकते हैं। प्रत्येक कार्यकाल के बीच तीन वर्षों का अनिवार्य कूलिंग-ऑफ पीरियड भी होता है।

    Hero Image
    Prabhtej Singh Bhatia बने बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) का प्रतिनिधित्व कर चुके प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। प्रभतेज सिंह भाटिया बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। प्रभतेज सिंह भाटिया निर्विरोध रुप से चुने गए हैं। एक मात्र आवेदन प्रभतेज सिंह भाटिया की ओर से आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में 12 जनवरी को मुंबई में हुई बैठक में प्रभतेज को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए कोषाध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुना गया। यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ का (सीएससीएस) का कोई प्रतिनिधि बीसीसीआई में इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाएगा।

    तीन बार लड़ सकते हैं चुनाव

    बता दें कि बीसीसीआई का नया कोषाध्यक्ष बनने के बाद प्रभतेज सिंह भाटिया सितंबर 2025 तक अपना पद संभालेंगे। इसके बाद वे फिर से चुनाव लड़ने के पात्र होंगे। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, प्रत्येक अधिकारी का कार्यकाल तीन साल का होता है और वे लगातार तीन बार इस पद पर रह सकते हैं। प्रत्येक कार्यकाल के बीच तीन वर्षों का अनिवार्य कूलिंग-ऑफ पीरियड भी होता है।

    कौन हैं प्रभतेज सिंह भाटिया

    साल 1991 में रायपुर में जन्मे प्रभतेज सिंह भाटिया राज्य के दिग्गज उद्योगपति और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। दोनों में ही क्रिकेट के प्रति काफी जूनून है, यही वजह है कि उन्होंने राज्य क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। प्रभतेज सिंह के पिता बलदेव सिंह भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के अध्यक्ष रह चुके हैं। प्रभतेज ने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से प्राप्त की। इसके बाद यूनाइटेड किंगडम स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में फाइनेंस का कोर्स किया है।

    नए सचिव की भी हुई नियुक्ति

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की एक स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में 12 जनवरी को नया सचिव मिल गया है। देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बन गए हैं। उन्हें जय शाह को रिप्लेस कर ये बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं।

    1 दिसंबर को जय शाह के आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने के बाद सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे थे और अब उन्हें फुलटाइम जिम्मेदारी मिल गई है। वहीं, प्रभतेज सिंह भाटिया ने आशीष शेलार की जगह कोषाध्यक्ष का पद संभाला है।

    यह भी पढे़ं- कौन हैं Devajit Saikia? जो बने BCCI के नए सेक्रेटरी; अब संभालेंगे जय शाह की कुर्सी

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: 8 साल का इंतजार होगा खत्म, चार टीमों ने घोषित कर दी है अपनी टीम; 4 देश के स्क्वाड का एलान बाकी