Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cheteshwara Pujara Net Worth: टीम इंडिया से बाहर चल रहे पुजारा कहां से करते हैं कमाई, कितनी है नेटवर्थ, जानिए यहां

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 10:03 AM (IST)

    साल 2010 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले चेतेश्वर पुजारा का आज जन्मदिन है। पुजारा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह वापसी की कोशिश ...और पढ़ें

    Hero Image
    चेतेश्वर पुजारा का आज जन्म दिन है

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एक समय टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से टीम से बाहर हैं। पुजारा भारत की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हुआ करते थे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दी जिसमें पुजारा का रोल अहम रहा। आज इन्हीं पुजारा का जन्मदिन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 जनवरी 1988 को राजकोट में जन्में पुजारा ने कम उम्र में क्रिकेट में सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थीं। 22 साल की उम्र में पुजारा ने इंटरनेशनल डेब्यू किया था और भारत के लिए अपना पहला मैच खेला था। पुजारा फिर रुके नहीं और लगातार रन करते रहे जिसके चलते उन्हें राहुल द्रविड़ का उत्तराधिकारी माना गया और उन्होंने ये काम बहुत अच्छे से किया भी।

    यह भी पढ़ें- On This Day: पंत की बहादुरी, पुजारा के धैर्य से भारत ने खत्म किया 70 साल का सूखा, तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड

    कितनी है नेटवर्थ

    पुजारा अब टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं और न ही वह आईपीएल में खेलते हैं। ऐसे में उनकी कमाई पर प्रभाव पड़ा होगा। हालांकि, वह घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बतौर ब्रॉडकास्टर काम करते हुए भी नजर आए थे। एक अनुमान के मुताबिक पुजारा की कुल नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये है।

    पुजारा कुछ विज्ञापन भी करते हैं जिससे भी उनकी कमाई होती है। पुजारा का राजकोट में एक आलीशान घर है। उनके पास कुछ लग्जरी कारें हैं। पुजारा के पास ऑडी और फोर्ड जैसी कारें हैं।

    नहीं मानी हार

    पुजारा ने अभी भी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। वह अभी भी घरेलू क्रिकेट के जरिए टेस्ट टीम में वापसी पर ध्यान दे रहे हैं। उनका लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी करना है। पुजारा उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं।

    पुजारा ने भारत के लिए कुल 103 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं। पुजारा ने भारत के लिए पांच वनडे मैच भी खेले जिनमें सिर्फ 51 रन ही बना सके। वह भारत के लिए टी20 नहीं खेल सके।

    यह भी पढ़ें- आप लोग मेरे को मरवाओगे यार... प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में Rohit Sharma का मजाकिया अंदाज, रहाणे-पुजारा को लेकर कही ये बात