Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया के एलान में होगी देरी, बीसीसीआई ने आईसीसी से मांगी मोहलत, जानिए क्या है मामला

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 09:42 AM (IST)

    अगले महीने होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान जल्दी होने की उम्मीद थी लेकिन इसमें अब देरी हो सकती है। बीसीसीआई ने टीम के एलान के लिए आईसीसी से ज्यादा समय मांगा है। यूं तो सभी देशों को पांच सप्ताह पहले टीम का एलान करना था लेकिन बीसीसीआई ने कारणवश टीम की घोषणा के लिए ज्यादा समय मांगा है।

    Hero Image
    चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के एलान में होगी देरी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफी पहले से ही काफी विवादों में रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद के कारण इसे हाईब्रिड मॉडल में कराया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी को इंतजार है टीम इंडिया के सेलेक्शन का। फैंस को उम्मीद थी कि सीनियर सेलेक्शन कमेटी जल्द ही टीम का एलान कर देगी, लेकिन अब इसमें देरी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले उम्मीद की जा रही थी कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमेटी 12 जनवरी को चैंपियंस ट्ऱॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान कर सकती है, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अब आईसीसी से इसके लिए मोहलत मांग सकती है।

    यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, अनुभवी खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

    इस कारण हो सकती है देरी

    आईसीसी के नियम के मुताबिक टूर्नामेंट से एक महीने पहले सभी देशों को अपनी टीम का एलान करना होता है और लिस्ट आईसीसी को भेजनी होती है। हालांकि, इस बार आईसीसी ने इस समय सीमा को पांच महीने का किया था। बीसीसीआई, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई टेस्ट सीरीज की प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए आईसीसी से और ज्यादा समय मांग सकती है।

    क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का एलान 18-19 जनवरी को हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है। हालांकि, इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान कुछ ही दिनों में हो सकता है।

    इन लोगों का मिल सकता है आराम

    टी20 सीरीज में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। इसमें लगभग वही खिलाड़ी होंगे जो बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले थे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है। दोनों हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर आ रहे हैं। टी20 में अर्शदीप सिंह पर गेंदबाजी अटैक की जिम्मेदारी होगी।

    मोहम्मद शमी को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है। वह लंबे समय से चोटिल हैं और इसी कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए थे। इस बीच शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। माना जा रहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में दिख सकते हैं और इसके बाद उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर फैसला होगा।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 से पहले भारतीय तेज गेंदबाज ने कराई सर्जरी, चोट पर दिया पूरा अपडेट