Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान या ऑस्ट्रेलिया, किसकी खुलेगी किस्मत? सेमीफाइनल की रेस है बेहद रोचक

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 09:50 AM (IST)

    Aus vs Afg Group B Qualification Scenario आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीमों के बीच तगड़ी जंग जारी है। आज यानी 28 फरवरी को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। यह मुकाबला दोपहर 230 बजे से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा।

    Hero Image
    Champions Trophy 2025 के Semi Final की रेस हुई बेहद रोचक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Champions Trophy 2025 Semi Final Qualification Scenario: अफगानिस्तान की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया। इस उलटफेर के चलते इंग्लैंड की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई, जबकि अफगानिस्तान की टीम की सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें जिंदा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सिर्फ एक राउंड मैच बचे है, जहां साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने टीमों के बीच तगड़ी जंग जारी है।

    आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का आज सामना अफगानिस्तान से होना है, जबकि इंग्लैंड की टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होना है। ऐसे में जानते है ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मैच के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का क्या समीकरण बन रहा है।

    Champions Trophy 2025 के Semi Final की रेस हुई बेहद रोचक

    • दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team ICC Champions Trophy 2025) को अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 Semi Final Qualification Scenario) के सेमीफाइनल में जगह बनानी है, तो आज 'मैन इन यलो' को अफगानिस्तान को हराना होगा।
    • अगर कंगारू टीम को इस मैच में हार मिलती है, तो उसकी आखिरी उम्मीदें इंग्लैंड की साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में जीत पर निर्भर रहेगी। साथ ही ये भी जरूरी होगा कि साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट ऑस्ट्रेलिया से नीचे रहे।
    • दूसरी तरफ, अफगानिस्तान की टीम को अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया को मात देनी होगी। अगर उसे मैच में हार मिलती है तो फिर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में जगह बना लेगी।

    यह भी पढ़ें: AFG Vs AUS Pitch & Weather: बारिश डालेगी खलल तो किस टीम की होगी बल्ले-बल्ले? ऐसा रहेगा लाहौर का मौसम

    • साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में तब क्वालीफाई करेगी जब ऑस्ट्रेलिया की टीम अफगानिस्तान को हरा दें, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर हार गई तो साउथ अफ्रीका की टीम को इंग्लैंड को हराना होगा और ये भी जरूरी होगा कि उनका नेट रनरेट ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा रहे।
    • अगर साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच हार जाए और ऑस्ट्रेलिया की टीम को अफगानिस्तान से हार मिले तो इससे अफगानिस्तान की टीम और साउथ अफ्रीका की टीम क्वालीफाई कर लेगी। साउथ अफ्रीका का बस नेट रनरेट ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: AFG Vs AUS Live Streaming: कब, कहां और कैसे फ्री में देखें अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया का लाइव मैच? पढ़िए डिटेल्स