AFG Vs AUS Live Streaming: कब, कहां और कैसे फ्री में देखें अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया का लाइव मैच? पढ़िए डिटेल्स
AFG Vs AUS Live Streaming details अफगानिस्तान की टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से 28 फरवरी 2025 को होना है। यह दोनों टीमें ग्रुप-बी का हिस्सा है जो अपने ग्रुप का आखिरी मैच खेलने उतरेगी। इस मैच में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों को जीत की तलाश होगी क्योंकि मैच में जीत हासिल कर वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। AFG Vs AUS Live Streaming details: अफगानिस्तान की टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से 28 फरवरी 2025 को होना है। यह दोनों टीमें ग्रुप-बी का हिस्सा है, जो अपने ग्रुप का आखिरी मैच खेलने उतरेगी। इस मैच में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों को जीत की तलाश होगी, क्योंकि मैच में जीत हासिल कर वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी।
ऐसे में जानते हैं अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला ये मुकाबला कितने बजे और कहां फ्री में फैंस देख सकते हैं?
ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स (AUS Vs AFG Live Streaming Details)
दरअसल, अफगानिस्तान की टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सफर हार के साथ शुरू हुआ। साउथ अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान को ओपनिंग मैच में 107 रन से हराया। इसके बाद दूसरे मैच में अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को हराकर दमदार वापसी की।
ये उनके चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की पहली जीत रही। अफगानिस्तान की टीम की नजरें अब ऑस्ट्रेलिया को हराकर 4 प्वाइंट हासिल करने पर है और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाने पर है। अगर वह ऑस्ट्रेलिया से मैच में हार गई तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy: इंग्लैंड का बोरिया-बिस्तर पैक, क्या Afghanistan सेमीफाइनल में करेगा एंट्री? समझिए क्या है समीकरण
वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुरुआत इंग्लैंड को हराकर हुई। आईसीसी टूर्नामेंट इतिहास में कंगारू टीम के नाम सबसे हाईएस्ट सफल रन चेज में दर्ज हुआ। इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ा और अभी उसके बाद 3 प्वाइंट है।
एक जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी। अगर अफगानिस्तान के खिलाफ टीम को हार मिली तो इंग्लैंड की साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करने से सेमीफाइनल में पहुंचने पर उम्मीदें होगी।
कब खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया का ग्रुप-बी का मैच? (When will the Afghanistan Vs Australia Champions Trophy Group B match?)
अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-बी मैच 28 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे होगा।
कहां खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया का ग्रुप-बी का मैच? (Where will the Afghanistan Vs Australia Champions Trophy Group B match?)
अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-बी मैच गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-बी मैच? (Where to watch AFG Vs AUS Champions Trophy Group B live streaming)
अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-बी मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्पोर्ट्स 18-1 पर देख सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टर ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।