Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy: इंग्लैंड का बोरिया-बिस्तर पैक, क्या Afghanistan सेमीफाइनल में करेगा एंट्री? समझिए क्या है समीकरण

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 10:22 AM (IST)

    ICC Champions Trophy 2025 Semi Final Qualification Scenarios अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मैच में 8 रन से हराया। इस मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई। गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 325/7 रन बनाए।

    Hero Image
    Afghanistan की जीत से बदल गया Champions Trophy Semi Final का समीकरण

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Champions Trophy Qualification Scenarios: अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मैच में 8 रन से हराया। इस मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई। गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 325/7 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इब्राहिम जादरान के बल्ले से 177 रन निकले, जबकि इंग्लैंड की टीम 317 रन पर सिमट गई। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने जीत हासिल कर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का समीकरण बदल दिया।

    अब ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान ग्रुप ए में दो सेमीफाइनल स्थानों की दौड़ में रह गए। वहीं, जीत के साथ ही अफगानिस्तान अब 0.160 के नेट रन रेट के साथ अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर है।

    Afghanistan की जीत से बदल गया Champions Trophy Semi Final का समीकरण

    दरअसल, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-बी के शीर्ष दो स्थानों पर हैं, जिनके नाम तीन-तीन अंक हैं। अफगानिस्तान का अब अगला मैच शुक्रवार यानी 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। इंग्लैंड के खिलाफ उनकी जीत ने ग्रुप ए में सभी तीन टीमों को कांटे की टक्कर में छोड़ दिया है क्योंकि वे अपने अगले मैच में नॉकआउट मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

    ICC Champions Trophy Semi Final के लिए क्वालीफाई कर सकती है अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया

    अफगानिस्तान को लगातार दूसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया भी अफगानिस्तान पर जीत के साथ सीधे क्वालीफाई कर लेगा और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका भी क्वालीफाई कर लेगी।

    हालांकि, अगर ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी गेम हार जाता है, तो उन्हें 1 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के आखिरी मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। वहीं, अगर दक्षिण अफ्रीका भी इंग्लैंड के खिलाफ हार जाता है, तो उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि सेमीफाइनल में आगे बढ़ने के लिए उनके पास ऑस्ट्रेलिया से बेहतर नेट रन रेट हो। दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट फिलहाल +2.140 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट +0.475 है।

    यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज जो Champions Trophy 2025 खत्म होते ही ले सकते हैं रिटायरमेंट, रोहित-कोहली देंगे सरप्राइज?

    ग्रुप-ए के टेबल टॉप पर भारत-न्यूजीलैंड की टीमें

    भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-ए की टेबल पर टॉप पर है। दोनों टीमों के बीच 2 मार्च को मुकाबला खेला जाना है, जिससे ये तय होगा कि टीम इंडिया अपने ग्रुप-ए में टॉप पर रहेगा या दूसरे नंबर पर। ग्रुप-ए से शीर्ष पर रहने वाली टीम का सेमीफाइनल में ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से सामना होगा, जबकि ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ग्रुप-बी की शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। 

    ग्रुप-ए का मैच आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच है, लेकिन यह मैच दोनों टीमों के लीग स्टेज का आखिरी है, क्योंकि दोनों टीमें पहले ही बाहर हो चुकी हैं।