चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी दोगुना से ज्यादा बढ़ी, हर टीम को मिलेगी रकम; चैंपियन टीम पर करोड़ों की होगी बरसात
चैंपियंस ट्रॉफी अब नॉक-आउट चरण की ओर बढ़ चली है। दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं जबकि दो का क्वालीफाई करना बाकी है। पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर होने वाली टीमें हैं। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की कुल प्राइज मनी 6.9 मिलियन डॉलर (60 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। चैंपियन टीम को 19.46 करोड़ मिलेंगे। उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद 8 साल के लंबे अंतराल के बाद एक फिर आयोजित की गई है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 19 फरवरी से कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान की मेजबानी में न्यूजीलैंड के साथ शुरू हुआ। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ की। न्यूजीलैंड और भारत दोनों सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
वहीं, होस्ट नेशन पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दो बार की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय टीम 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से 180 रनों से हारने के बाद 23 फरवरी को बदला चुकता कर लिया। भारत ने हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी। भारत का आखिरी लीग मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ है।
इस बार बदला नियम
पिछले संस्करणों से हटकर, जहां शीर्ष आठ वने टीमें स्वचालित रूप से क्वालीफाई कर जाती थीं, लेकिन 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के चयन का निर्धारण 2023 क्रिकेट विश्व कप के प्वाइंट्स टेबल के आधार पर किया गया। टूर्नामेंट का प्रारूप 2006 से अपरिवर्तित रहा है। भाग लेने वाली आठ टीमों को चार-चार के दो समूहों में विभाजित किया जाता है, प्रत्येक टीम अपने समूह की अन्य टीमों से एक-एक मैच खेलती हैं। प्रत्येक ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती हैं, जिसमें विजेता फाइनल में पहुंचते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 प्राइज मनी
टूर्नामेंट के लिए कुल पुरस्कार राशि में बड़ी वृद्धि हुई है, जो अब 6.9 मिलियन डॉलर (60 करोड़ रुपये) हो गई है, जो 2017 के संस्करण से 53% अधिक है। चैंपियन टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (19.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 1.12 मिलियन डॉलर (9.7 करोड़ रुपये) मिलेंगे। चार सेमीफाइनलिस्ट में से प्रत्येक को 560,000 डॉलर (4.9 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
जबकि ग्रुप मैच जीतने वाली हर टीम को 34,000 डॉलर (लगभग 29 लाख रुपये) मिलेंगे। नंबर-5 और नंबर-6 पर रहने वाली टीम को 350,000 डॉलर( 3.04 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं, 7 और 8 नंबर पर रहने वाली टीम को 140,000 (1.2 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे।
गौरतलब हो कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी की पुरस्कार राशि 4.5 मिलियन डॉलर (39 करोड़ रुपये) थी, जिसमें विजेता को 2.2 मिलियन डॉलर (19 करोड़ रुपये) और उपविजेता को 1.1 मिलियन डॉलर (8.5 करोड़ रुपये) मिले।
यह भी पढे़ं- पाकिस्तान को धोने के बाद चमके Virat Kohli, ICC रैंकिंग में लगाई छलांग; किंग की टॉप-5 में हुई एंट्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।