Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN: विजयी आगाज के बाद भी टॉप पर नहीं पहुंचा भारत, इस मामले में प्वाइंट्स टेबल में रह गया पीछे

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 08:42 AM (IST)

    रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया दिया। इंडियन टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत ने भी भारत को चैंपियंस ट्रॉफी प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज नहीं दिला पाई है। वह नेट रन रेट के मामले में थोड़ा पीछे रह गई।

    Hero Image
    भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। फोटो- BCCI

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने विजयी आगाज किया है। गुरुवार, 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। हालांकि, इस जीत के बावजूद भी भारत प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर नहीं पहुंच सका। वह नेट रन रेट के मामले में पीछे रह गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लांदेश पर जीत के बाद भारत का नेट रन रेट +0.408 है। वहीं, टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान को 60 रन हराने वाली न्यूजीलैंड की टीम का नेट रन रेट +1.200 है। ऐसे में ग्रुप में न्यूजीलैंड पहले स्थान पर काबिज है। भारत दूसरे स्थान पर मौजूद है। भारत का अगला मुकाबला अब 23 फरवरी को पाकिस्तान से है।

    पाकिस्तान से होगा अगला मुकाबला

    गौरतलब हो कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए तीन मुकाबले में से कम से कम दो मुकाबले जीतने हैं। भारत अगर रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पटखनी दे देता है तो वह नॉक आउट राउंड में आसानी से पहुंच जाएगा, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ शिकस्त मिलती है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान नेट रन रेट से मामला फंस सकता है।

    चार टीमें पहुंचेगी नॉक आउट राउंड में

    बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, इनको 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड हैं। वहीं, ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम शामिल है। प्रत्येक टीम ग्रुप स्टेज पर तीन-तीन मुकाबले खेलेगी और टॉप-2 टीमें नॉक आउट राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी। 21 फरवरी को ग्रुप-बी में अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।

    IND vs BAN मैच रिपोर्ट

    भारत और बांग्लादेश के मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 35 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। हालांकि, तौहीद हृदय (100) और जाकिर अली (68) ने शतकीय साझेदार कर टीम को 200 के पार पहुंचाया। पूरी टीम 49.4 ओवर में 228 रन बनाकर सिमट गई।

    लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 46.3 ओवर में 6 विकेट रहते आसानी से मैच जीत लिया। शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का 8वां शतक जड़ा। वह 101 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 41-41 रन की पारी बेहतरीन पारी खेली। गिल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

    यह भी पढे़ं- Champions Trophy 2025: मोहम्‍मद शमी और शुभमन गिल ही नहीं, भारत की जीत में इन खिलाड़ियों का भी बड़ा हाथ