Champions Trophy 2025: मोहम्मद शमी और शुभमन गिल ही नहीं, भारत की जीत में इन खिलाड़ियों का भी बड़ा हाथ
Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारत की टक्कर बांग्लादेश से हुई। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश 228 रन बना पाई। जवाब में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 46.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। आइए जानते हैं कि भारत की जीत के 5 हीरो कौन रहे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से हुआ। टूर्नामेंट के इस दूसरे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंद दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम 49.4 ओवर में 228 रन बना पाई। जवाब में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 46.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। भारत की जीत में मोहम्मद शमी और शुभमन गिल के अलावा कई प्लेयर्स का योगदान रहा।
शुभमन गिल
रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर मैदान पर आए शुभमन गिल नाबाद पवेयिलन लौटे। शुभमन गिल ने केएल राहुल के साथ मैच जिताऊ पार्टनरशिप की। ओपनर गिल ने 125 गेंदों पर शतक लगाया। यह आईसीसी इवेंट में उनका पहला शतक है। वह 129 गेंदों पर 101 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जड़े।
For his magnificent unbeaten 1️⃣0️⃣1️⃣, Shubman Gill is the Player of the Match 👏🏆#TeamIndia win #BANvIND and register 2 points 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#ChampionsTrophy | @ShubmanGill pic.twitter.com/ID5C8S2z1U
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
केएल राहुल
केएल राहुल ने शुभमन गिल का भरपूर साथ दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 47 गेंदों पर नाबाद 41 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में केएल राहुल ने 2 छक्के और 1 चौका लगाया। विकेट के पीछे भी राहुल काफी मुश्तैद नजर आए। उन्हें बांग्लादेश की पारी के दौरान 3 कैच भी लपके।
रोहित शर्मा
229 रनों का टारगेट चेज करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई। भारतीय कप्तान ने 113.89 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। हिटमैन ने 36 गेंदों का सामना किया और 7 चौकों की मदद से 41 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े।
1⃣1⃣,0⃣0⃣0⃣ ODI runs and counting for Rohit Sharma! 🙌🙌
He becomes the fourth Indian batter to achieve this feat! 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#TeamIndia | #BANvIND | #ChampionsTrophy | @ImRo45 pic.twitter.com/j01YfhxPEH
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी की आग उगलती गेंदबाजी के कारण ही बांग्लादेश टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। शमी एक बार फिर वनडे विश्व कप 2023 वाली लय में नजर आए। उन्होंने विकेट चटकाने के साथ ही रन गति पर भी लगाम लगाई। भारतीय तेज गेंदबाज ने 10 ओवर फेंके और 5.30 की इकोनॉमी से 53 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।
हर्षित राणा
चैपिंयस ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अर्शदीप सिंह को बेंच पर बैठाया और इंग्लैंड सीरीज में वनडे डेब्यू करने वाली हर्षित राणा को तरजीह दी। राणा ने भी इस मौके का भरपूर लाभ उठाया और शमी का साथ दिया। राणा ने 7.4 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 4 की इकोनॉमी से 31 रन देकर 3 शिकार किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।